अहमदाबाद। भारत को विश्व कप का अपना तीसरा मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। दोनों टीमें इस हाइवोल्टेज मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है। देरी से ही सही पर टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी बुधवार को टीम से जुड़ गए। टीम के प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल भी बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।
भारतीय टीम दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद अहमदाबाद पहुंची। वहीं शुभमन गिल ने चेन्नई से अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ी। डेंगू के चलते गिल चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे और इसी वजह से टीम के साथ दिल्ली नहीं गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अधिकारी ने बताया कि गिल 70 प्रतिशत रिकवर हो चुके हैं।
गिल बुधवार रात को अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे और अगले ही दिन अभ्यास करने भी पहुंच गए। गिल को लंबे समय बाद बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी खुश हैं। तस्वीर काफी वायरल हो गई है। गिल की इस तस्वीर ने उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। भारत को 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना हैं हालांकि इस बात की उम्मीद काफी कम है कि तब तक गिल पूरी तरह रिकवर हो जाएंगे।
गिल को हुआ है डेंगू
गिल अस्वस्थ होने के कारण विश्व कप के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए। पिछले सप्ताह उनके प्लेटलेट्स 70000 तक गिर गए थे और उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उन्हें हालांकि 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अच्छी फिटनेस होने के कारण गिल के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना है लेकिन डेंगू बुखार में शरीर काफी कमजोर हो जाता है और ऐसे में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होकर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी का मौका मिल सकता है।