World Cup 2023: विश्व कप से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, अफगान मैच के बाद चयन समिति की बैठक

नई दिल्ली। विश्व कप में भारत-अफगानिस्तान मैच के बाद अजीत अगरकर की अगुआई वाली वरिष्ठ चयन समिति बैठक कर सकती है। इस दौरान यह फैसला लिया जाएगा कि आगे विश्व कप में शुभमन गिल टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं। चेन्नई में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शुरुआती मैच नहीं खेले थे। अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह नहीं खेलेंगे। वह चेन्नई में ही हैं। प्लेटलेट्स कम होने के कारण उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से बुधवार सुबह छुट्टी मिल गई थी। वह 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक समय लगेगा। चयन समिति टीम प्रबंधन के साथ यह चर्चा करने के लिए तैयार है कि क्या किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत है। ऐसा होने पर यशस्वी जयसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ कवर के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं।

डेंगू और थकान से उबरने में लगता है तीन सप्ताह

शुभमन गिल रात भर अस्पताल में रुके और सुबह आगे की जांच के बाद होटल चले गए। पता चला है कि डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे आराम करने की सलाह दी है। गुरुवार को फिर उनका टेस्ट होगा। सामान्य परिस्थितियों में किसी भी मरीज को डेंगू और थकान से उबरने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगता है।

शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि शुभमन गिल 9 तारीख को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। बोर्ड ने बताया था कि वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर संघर्ष को छोड़ दें तो शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 890 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। एशिया कप में 302 रनों के साथ बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहे। पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27, 121, 19, 58 और 67 रहा है।