नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले चोटिल हो गए। शाकिब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलते समय चोटिल हो गए और उनकी दाहिनी एड़ी में चोट लगी है। इस चोट की वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से बाहर हो गए साथ ही वह इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर से करेगी और इस टीम का पहला मैच धर्मशाला में अफगानिस्तान के साथ होगा।
वर्ल्ड कप के पहले मैच में नहीं खेलेंगे शाकिब
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मैच में गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ टॉस के समय शाकिब अल हसन मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह मेंहदी हसन मिराज ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले कुछ दिनों से 36 साल के शाकिब अपने और तमीम इकलाब के बीच विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं और इसकी वजह से तमीम इकबाल को वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर भी कर दिया गया।
शाकिब अल हसन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अपनी टीम बांग्लादेश के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अब तक 240 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 7384 रन बनाए हैं और 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने 606 रन बनाए थे और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच 2 अक्टूहर को गुवाहाटी में ही मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के साथ खेलना है। अगर शाकिब की चोट गंभीर होती है और वह टीम के लिए कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाते हैं तो इससे टीम को काफी नुकसान हो सकता है और उसके आगे बढ़ने की राह में परेशानी आ सकती है।