अहमदाबाद। भारतीय टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से छह चौके और छह छक्के भी निकले। मैच के दौरान एक ऐसा समय भी आया जब रोहित अंपायर मरियस एरमस को बॉडी दिखाते हुए नजर आए। फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि इसके पीछे क्या वजह थी। मैच के बाद टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भारतीय कप्तान से इसकी वजह पूछी।
रोहित शर्मा ने अंपायर को दिखाई बॉडी
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक डगआउट में खड़े कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ करने के बाद उनसे पूछते हैं कि आप अंपायर को मसल क्यों दिखा रहे थे। रोहित ने हंसते हुए कहा, ‘वह मुझसे कह रहे थे कि इतने छक्के कैसे मार रहे हो, तुम्हारे बल्ले में कुछ है क्या है। मैंने उससे कहा कि बल्ले में नहीं मुझ में पावर है और तब बॉडी दिखाई।’ यह सुनकर हार्दिक और रोहित दोनों हंसने लगे। रोहित ने गेंदबाजों की तारीफ की
रोहित ने मैच के बाद गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने हमारे लिये जीत की नींव रखी । उन्हें 190 रन पर आउट करना बड़ी बात थी । यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनायेंगे । लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का माद्दा रखते हैं ।’’ शतक से 14 रन से चूके रोहित ने कहा ,‘‘हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता । बतौर कप्तान मेरा काम अहम था । टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और यह बहुत अच्छी बात है ।’’ एरमस हुए ट्रोल
अंपायर मरियस एरमस इस मैच के दौरान काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने भारत की बल्लेबाजी के दौरान 4 एलबीडब्ल्यू के फैसले दिए। इसमें से 2 बार भारत ने रिव्यू लेकर फैसला पलटा। वहीं एक बार अंपायर्स कॉल होने की वजह से भारत को विकेट नहीं मिल पाया था। सोशल मीडिया पर एरमस को काफी ट्रोल किया गया। ऐसा कहा गया कि एरमस पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे। वह भारत के खिलाफ गलत कर रहे थे।