विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रयास करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत देने में सफलता प्राप्त की है। वे इस विश्व कप में लगातार भारतीय टीम को तूफानी शुरूआत दे रहे हैं। इस विश्व कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 55.89 की एवरेज से 503 रन बनाए हैं। वहीं, इस साल एक दिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। छक्के लगाने के मामले में बाकी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आसपास भी नहीं है। रोहित शर्मा और बाकी बल्लेबाजों के बीच दूर तक कोई मुकाबला नहीं है। उनके बाद सिर्फ शुभमन गिल हैं जिन्होंने इस वर्ष अब तक 38 छक्के लगाए हैं। कोई नहीं है रोहित शर्मा के आसपास...
आंकड़े बताते हैं कि अब तक इस साल रोहित शर्मा ने 60 छक्के जड़े हैं। वहीं, इस फेहरिस्त में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर काबिज हैं। शुभमन गिल ने 38 छक्के लगाए हैं। इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 22 छक्कों का अंतर है। श्रेयस अय्यर 23 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि विराट कोहली 22 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी
ज्ञातव्य है कि इस विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने अपने सारे 9 लीग मुकाबले जीते। भारतीय टीम 9 मैचों में 18 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय दर्शक वैसे तो उम्मीदों से भरे हैं कि भारत इस बार 12 साल बाद एक बार फिर से विश्व कप अपने नाम करने में सफल होगा, लेकिन थोड़ा सा संदेह भी है। वर्ष 2019 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इन्हीं दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। दर्शकों के जेहन में अभी भी वो हार एक टीस देती है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है।