इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 91 रन की अहम साझेदारी की थी। इन दोनो की इस साझेदारी ने टीम इंडिया को संभालने का काम किया था। भारतीय टीम ने इस मैच में 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में जहां 87 रन बनाए थे तो वहीं केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी 91 रन की साझेदारी के दम पर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित और राहुल अब गांगुली और द्रविड़ से निकले आए
इंग्लैंड के खिलाफ की 91 रन की पारी के दम पर रोहित शर्मा और केएल राहुल विश्व कप में भारत के लिए साझेदारी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। राहुल और रोहित ने विश्व कप में साझेदारी करते हुए अब तक कुल 729 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने विश्व कप में भारत के लिए साझेदारी करते हुए 705 रन बनाए थे, लेकिन अब दोनों तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने विश्व कप में साझेदारी करते हुए भारत के लिए 971 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी
971रन – सचिन/सहवाग
729 रन – रोहित/राहुल
705 रन – गांगुली/द्रविड़
635 रन – सचिन/गांगुली
569 रन – रोहित/धवन रोहित ने हेडेन और फिंच को पीछे छोड़ा
एक दिवसीय विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हेडेन और फिंच को पीछे छोड़ दिया जिसमें साल 2007 में हेडेन ने 18 छक्के तो वहीं साल 2019 में फिंच ने भी 18 छक्के लगाए थे। रोहित ने 20 छक्के लगाते हुए इन दोनों को पांचवें नंबर पर धकेल दिया। रोहित शर्मा इस एक दिवसीय विश्व वर्ल्ड कप में अब तक 20 छक्के लगा चुके हैं। विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 45 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल थे जिन्होंने साल 2015 में कुल 26 सिक्स जड़े थे।
एक विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज