भारत के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगा पाई पाकिस्तान टीम, 26 चौके लगे, 2023 विश्व कप में दूसरी बार हुआ ऐसा

अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 191 रन पर आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान की खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। 2023 वर्ल्ड कप में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि कोई टीम अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाई।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 41 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने 20 रन पर शफीक को पवेलियन भेजा। इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के बीच 32 रन की साझेदारी की। इमाम को पवेलियन भेजकर हार्दिक पंड्या ने साझेदारी तोड़ी। इमाम ने 36 रन बनाए।

पाकिस्तान की पारी में 26 चौके लगे और एक भी छक्का नहीं लगा


बाबर आजम को साथ देने क्रीज पर मोहम्मद रिजवान आए। दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम 30वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखर गई। रिजवान भी 49 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर का विकेट 30वें ओवर में 155 पर गिरा था। 43वें ओवर में टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की पारी में 26 चौके लगे और एक भी छक्का नहीं लगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ छक्का नहीं लगा पाई थी

इससे पहले खराब फॉर्म से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में एक भी छक्का नहीं लगा पाई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में अबतक दोनों मैच हारी है। साउथ अफ्रीका से पहले टीम इंडिया ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 86 रन की पारी की मदद से मेन इन ब्लू ने 31 ओवर के अंदर 7 विकेट से मैच जीत लिया।