नई
दिल्ली। क्रिकेट का महाकुंभ कहलाने वाला विश्व कप इस बार भारत में आयोजित
हो रहा है। गुरुवार 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महाकुंभ के लिए सभी
प्रतिद्वंद्वी टीमें पिछले सप्ताह भारत आ चुकी हैं। भारतीय परिस्थितियों के
अनुकूल स्वयं को ढालने के लिए सभी टीमों को 2-2 वार्म अप मैच खेलने का
मौका मिला। लेकिन भारत सिर्फ एक ही मैच खेल पा रहा है। उसका पहला वार्म अप
मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत और नीदरलैंड का मंगलवार को वर्ल्ड
कप 2023 वार्मअप मैच में आमना-सामना होगा। दोनों टीम दोपहर डेढ़ बजे से
तिरुवनंतपुरम के मैदान पर उतरेंगी। यह भारत और नीदरलैंड का दूसरा जबकि
ओवरऑल नौवां अभ्यास मैच है।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप
शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 वार्मअप मुकाबले खेलने का मौका दिया
गया। भारत और नीदरलैंड का पहला प्रैक्टिस मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
थी लेकिन मौसम विलेन बन गया। वहीं, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच
में 23 ओवर का ही खेल हो सका।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय
टीम अब नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।
भारत वर्ल्ड कप से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी आक्रमण को
आजमाएगा। हर टीम को अपने स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने की
अनुमित है क्योंकि वॉर्मअप मुकाबलों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है।
हालांकि, फील्डिंग के समय सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे।
टीम
इंडिया ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती। भारत ने उससे पहले श्रीलंका
को रौंदकर एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान
का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। नीदरलैंड टीम टूर्नामेंट
में अपना पहला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी।
भारत की प्लेइंग 11रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, के.एल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
नीदरलैंडस्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन।