लखनऊ। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फीवर पूरे देश ही नहीं दुनिया पर चढ़ा हुआ है। भारत अपने सभी मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर वन बना हुआ है। ऐसे में उसके छठवें मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है जो लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आगामी 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है साथ ही यूपी के लोग काफी खुश हैं की उन्हें यह मैच देखने को मिलेगा पर इस मैच के टिकट ऑफलाइन अब समाप्त हो चुके हैं और फैंस को ऑनलाइन टिकट का इंतजार है। इसी बीच टिकट का गोरखधंधा करने वाले इसकी कालाबाजारी में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ में बाकायदा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए टिकटों की बिक्री हो रही है। 10 से 12 हजार में बिक रहा है टिकट
अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार है। यहां मैच देखने के लिए पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी रोजाना टिकट के लिए इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं, लेकिन अब उन्हें मायूसी हाथ लग रही है क्योंकि स्टेडियम से बिक रहे ऑफलाइन टिकट अब नहीं मिल रहे हैं। वहां बैठे लोग बता रहे हैं कि ऑफिशियल वेबसाइट पर अब टिकट मिलेगा लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी भी टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर 'कमिंग सून' लिख के आ रहा है। वहीं इससे परेशान लोगों को टिकट का कालाबाजार करने वाले 1800 से 2000 का टिकट 10 से 12 हजार में बेच रहे हैं। बुक माई शो है ऑनलाइन टिकट पार्टनर
आईसीसी का ऑनलाइन टिकट बुकिंग पार्टनर है बुक माई शो। इसकी वेबसाइट पर अभी इंडिया-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के टिकट की जगह पर कमिंग सून दिखा रहा है। ऐसे में गोरखपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, प्रयागराज से क्रिकेट की चाह में पहुंच रहे क्रिकेट प्रेमी निराश हो रहे हैं। उनका कहना है कि ऑफलाइन टिकट की बिक्री खत्म हो गई है और ऑनलाइन शुरू नहीं हुई है। वहीं टिकट के कालाबाजारी पहले ही बल्क में टिकट खरीदकर अब ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं।
खाली रहा इकाना स्टेडियम
इसके पहले आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में इकाना में दर्शकों की काफी कमी देखी गई थी। सीटे पूरी तरह न भरने के पीछे टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में खामी भी जिम्मेदार रही। वर्ल्ड कप के मैचों का जिम्मा संभाल रही बुक माई शो वेबसाइट पर बुकिंग में आ रही दिक्कत भी दर्शकों की अरुचि का बड़ा कारण रही तो देर से शुरू हुई टिकटों की ऑफलाइन बिक्री को भी इसका जिम्मेदार कहा जा सकता है। कहीं ऐसा न हो कि इंडिया और इंग्लैंड के मैच में भी ऐसा हो।