अहमदाबाद। अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत की रन मशीन विराट कोहली बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। कोहली के बल्ले से इस मुकाबले में 16 रन ही निकले। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली से इस मुकाबले में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया।
11 साल में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली 11 साल में पहली बार विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बिना फिफ्टी लगाए पवेलियन लौटे। इसमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के विश्व कप शामिल हैं। 2011 के बाद से वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हर बार बोला है, लेकिन यह पहला मौका था जब कोहली फिफ्टी से कम स्कोर पर आउट हुए। विराट ने कई पारियों में 5 बार 50+ का स्कोर किया जबकि पिछली 7 में से 6 पारियों में फिफ्टी लगाई।
वर्ल्ड कप (ODI+T20) में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
ज्ञातव्य है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट 9 मैचों में 103.40 की औसत से 517 रन बना चुके हैं। इसमें विराट कोहली का शतक एक है जबकि 5 अर्द्धशतक हैं। विराट ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ इकलौता शतक 2015 वर्ल्ड कप में लगाया था। कोहली ने उस मैच में 107 रन की पारी खेली थी। मैच का लेखा-जोखा
अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 31वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर अर्द्धशतक बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल 16 और विराट कोहली ने भी 16 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।