नई दिल्ली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की 8 विकेट से निराशाजनक हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन के लिए अपना खिताब बचा पाना मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में अब पहुंचना आसान नहीं लगा रहा है। हालांकि उसे 4 लीग मैच और खेलने हैं, लेकिन अगर वह इन मैचों में जीत दर्ज भी कर लेता है तब भी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाए इसकी गारंटी को बिल्कुल नहीं है। इंग्लैंड के कोच ने मान ली हार
इंग्लैंड की इस खराब हालत के बाद इस टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने बीबीसी से बात करते हुए शीर्ष चार में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे लगता है कि यह अब खत्म हो गया है। मैं गणितज्ञ नहीं हूं, लेकिन हमारे रन रेट और बहुत सारी टीमें जो एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली है उसे देखते हुए उम्मीद कम है। हालांकि हम अपने गर्व के लिए खेल रहे हैं।
मैथ्यू मॉट ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि हमने अपने फैंस, अपने परिवारों,
समर्थकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों को निराश किया है। हमने बेस्ट
प्रदर्शन नहीं किया है और पेशेवर खेल में ऐसा होता है। इंग्लैंड की टीम के
वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी और 2003 के
बाद यह टीम कभी भी श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत नहीं दर्ज कर पाई
है। उन्होंने कहा कि हमें इन बातों को सकारात्मक रूप से लेना होगा। मैं उन
टीमों का हिस्सा रहा हूं जो जीत चुकी हैं और उन टीमों का भी हिस्सा रहा हूं
जो हार गई हैं, लेकिन जब आप इस तरह से हारते हैं तो यह काफी निराश करने
वाला होता है।
ज्ञातव्य है कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त 5 में से 4 मैच गंवाकर अंकतालिका में 9वें नंबर पर आ गई है जबकि इस टीम को अब अगला मैच भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है जबकि कंगारू टीम के खिलाफ वह 4 नवंबर को मैदान पर उतरेगी। इन मैचों में अगर इंग्लैंड को हार मिलती है तो वह सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगा।