World Cup 2023: आस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हुए मिशेल मार्श

एक दिवसीय विश्व कप 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। चोट की वजह से खिलाड़ियों को अपनी टीम का साथ छोड़ना पड़ रहा है। भारत के हार्दिक पण्ड्या पिछले चार मैचों से टीम से बाहर हैं। उनके घुटने में चोट लगी है। वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके आलराउण्डर मिशेल मार्श भी टीम का साथ बीच में छोड़कर घर लौट गए हैं। हालांकि उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है, वे अपने निजी कारणों के चलते घर लौटे हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल सिर में चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं और वह इंगलैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे। मिशेल मार्श भी 4 नवम्बर को इंगलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। मिचेल मार्श पर्थ के लिए रवाना हो चुके हैं।

गोल्फ डे के दौरान सोमवार को सिर में चोट लगने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया था। वहीं, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को जानकारी दी है कि मिचेल मार्श बुधवार रात को घर के लिए उड़ान भर चुके हैं। बयान में कहा गया है कि मिशेल मार्श निजी कारणों से वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़ स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि वह कब तक वापसी करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।





स्टोइनिस कर सकते हैं वापसी

ज्ञातव्य है कि मार्कस स्टोइनिस पिंडली की समस्या से उबरने के बाद वापसी कर सकते हैं। इस समस्या के चलते वह नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच से बाहर थे। ऑस्ट्रेलियाई एकादश में कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशाने की वापसी तय मानी जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अब 13 फिट खिलाड़ी ही उपलब्ध होंगे।

बैटिंग ऑर्डर में भी होगा बदलाव

मिचेल मार्श की अनुपस्थिति के चलते ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव होगा। स्टीव स्मिथ अब नंबर 3 पर अपनी पसंदीदा जगह बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लेकिन, अचानक दो सबसे विस्फोटक खिलाड़ी मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।