सूर्यकुमार को पत्नी, पृथ्वी और इरफान ने किया स्पेशल बर्थडे विश, उधर-कुंबले व जाफर ने गाया यह गाना

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मंगलवार (14 सितंबर) को 31 साल के हो गए। उन्हें पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर बढ़िया प्रदर्शन के बाद टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भी बुलाया गया था। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। जन्मदिन के मौके पर सूर्यकुमार के लिए सोशल मीडिया पर दिनभर बधाइयों का तांता लगा रहा। साथी ओपनर पृथ्वी शॉ और हरफनमौला इरफान पठान ने उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया। पृथ्वी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाजीगर और अंदाज अपना अपना के दो कॉमेडी सीन की नकल उतारते हुए वीडियो शेयर किया। साथ ही एक मजाकिया फोटो भी डाली।

इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आसमान की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैपी बर्थडे स्काई। बीसीसीआई और आईसीसी ने भी उन्हें बधाई दी। फिलहाल मुंबई इंडियंस के सदस्य सूर्यकुमार आईपीएल-14 के लिए यूएई में क्वांरटाइन है। इस मौके पर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी उनके साथ थीं। मुंबई ने उनके लिए केक भेजा। देविशा ने सूर्य के लिए बेहद रोमांटिक पोस्ट लिखी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी हैप्पी बर्थडे।

तुम्हारे होने के लिए तुम्हें शुक्रिया और हर चीज के लिए शुक्रिया। मैं इस रिश्ते के लिए बहुत आभारी हूं जो 10 साल से चला आ रहा है। ये रिश्ता रॉ, रियल, ट्रांसपेरेंट और प्यार से भरा हुआ है। हम एक-दूसरे के बेस्ट क्रिटिक हैं और जरूरत पड़ने पर रियलिटी चेक दे सकते हैं। मुझे इस चीज से प्यार है कि हम अपने दिमाग में चल रही हर बात बिना जजमेंट के डर के बता सकते हैं। लव यू नाउ एंड फॉरएवर। सूर्य-देविशा की शादी 7 जुलाई 2016 को हुई थी।

सूर्य खेल चुके हैं तीन वनडे और चार टी20 मैच

मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूर्यकुमार का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था। गली से खेलते हुए सूर्य भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। सूर्य अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं। वर्ष 2010 में पहला रणजी टूर्नामेंट खेलने वाले सूर्य के करियर की बात करें तो उन्होंने 77 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 10 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में 108 मैच की 93 पारी में 19 बार नाबाद रहते हुए 12 हाफ सेंचुरी की मदद से 2197 रन बनाए हैं। मुंबई से पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। आईपीएल-14 के पहले चरण में उन्होंने सात मैच में एक अर्धशतक की मदद से 173 रन जुटाए थे। इंटरनेशल क्रिकेट में सूर्य ने 3 वनडे में एक हाफ सेंचुरी की मदद से 124 जबकि टी20 में 4 मैच की 3 पारी में 139 रन बनाए हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यक्रम में कुंबले-जाफर ने बांधा समां

आईपीएल-14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं और छह दिन का क्वारंटाइन खत्म करके ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। मैदान पर जमकर पसीना बहाने के बाद फ्रेंजाइजियों ने खिलाड़ियों को रिलेक्स करने का भी इंतजाम किया हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब ने भी टीम के लिए गाना गाने का कार्यक्रम रखा। हेड कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर का अलग अवतार देखने को मिला।

टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पीबीकेएस कराओके, क्रिकेट के दो दिग्गज एक अलग विकेट पर!’ वीडियो में कुंबले और जाफर गाना गाते दिखे। दोनों ने ‘कभी अलविदा ना कहना…’ गाना गाया। उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आईपीएल-14 के पहले फेज में 8 में से 3 ही मैच जीते थे और टीम छठे स्थान पर है।