World Cup 2023: टीम इंडिया का कौन सा बल्लेबाज आज तोड़ेगा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड, 20 साल में नहीं तोड़ पाया कोई

एक दिवसीय पुरुष विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मध्य खेला जाना है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड कड़े संघर्ष के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल हुई है। हालांकि इस टीम में भारत को हराने की जबरदस्त क्षमता है, इसे हम विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में देख चुके हैं। हालांकि इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह की रिदम में दिख रहे हैं उससे अच्छे की उम्मीद की जा सकती है। बहरहाल इस नॉकआउट मैच में सिर्फ एक ही मौका होगा क्योंकि जो टीम हारी वह बाहर हो जाएगी।

मैच जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को पूरा जोर लगाना होगा जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका के साथ न्याय करना होगा, भारतीय टीम के खिलाड़ी अब तक करते आए हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में शामिल सभी अच्छी फॉर्म में हैं और एक अगर फेल होता है तो दूसरा अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। ऐसे में कौन सा बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर करता है इस पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेगी।

दर्शकों की निगाहें भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों पर इस आशा के साथ लगी हुई होंगी कि इन पाँच बल्लेबाजों—रोहित, विराट, केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर—में से कौन सा बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक दिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर को तोड़ने में सफल होता है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ष 2003 के सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ अविजित शतक लगाते हुए 111 रन का निजी स्कोर बनाया था। आज तक इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

कौन तोड़ेगा गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह 9वां मौका है जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है और इसमें से यह टीम दो बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफल रही है। पिछले 8 सेमीफाइनल की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2003 में सेमीफाइनल मैच में केन्या के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। यही नहीं वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की तरफ से वह नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले अब तक के इकलौते बल्लेबाज हैं।

सौरव गांगुली का यह रिकॉर्ड पिछले 20 साल से नहीं टूट पाया है और इसके बाद कई बार टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी ना तो शतक लगा पाया और ना ही गांगुली से आगे निकल पाया। इस बार क्या गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रन बन सकते हैं और टीम इंडिया के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं जो यह कमाल कर सकते हैं।

विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए उच्चतम स्कोर

111* रन – गांगुली बनाम केन्या, 2003

85 रन – सचिन बनाम पाकिस्तान, 2011

83 रन- सचिन बनाम केन्या, 2003

77 रन – रविंद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, 2019

65 रन – सचिन बनाम श्रीलंका, 1996

65 रन – धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015

64 रन – अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, 1987

61 रन- यशपाल सिंह बनाम इंग्लैंड, 1983

51* रन- एस पाटिल बनाम इंग्लैंड, 1983

50 रन- धोनी बनाम न्यूजीलैंड, 2019