वेस्टइंडीज ने खत्म किया 25 साल का सूखा, बाकी है दमखम, वनडे में इंग्लैंड को दी 2-1 से मात

विश्व कप 2023 में बदतर प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम के जख्मों को एक बार फिर से हवा मिली जब उसे वेस्ट इंडीज के साथ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंडीज के हाथों 2-1 से करारी मात मिली। शनिवार को बारबाडोस में खेले गए आखिरी वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट (डकवर्थ लुईस नियम के तहत) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

25 साल का सूखा हुआ खत्म

वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही 25 साल का सूखा भी खत्म किया है। वेस्टइंडीज ने अपने घर में 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। इससे पहले 1998 में वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से जीता था। तब से अब तक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में 5 वनडे सीरीज खेले हैं, जिसमें से 2 ड्रॉ रही और 3 सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की हैं।

डकवर्थ लुईस नियम से निकला नतीजा

बारिश से प्रभावित आखिरी वनडे मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। मैथ्यू फोर्ड और अल्जारी जोसेफ के शानदारी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 40 ओवर में 206 रन ही बना पाई थी। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज को बाद में बदला हुआ लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज को नया टारगेट 34 ओवर में 188 रन बनाने का दिया गया। वेस्टइंडीज की पारी भी लड़खड़ाई थी, लेकिन केसी कार्टी (50) और रोमारियो शेपर्ड (41) की बदौलत वेस्टइंडीज ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया।

विंडीज का सपना हुआ सच

वेस्टइंडीज की इंग्लैंड पर अपने घर में मिली यह जीत एक सपने के सच होने जैसी है। आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले मैथ्यू फोर्ड ने कहा भी कि यह जीत हमारे लिए बहुत अहम है। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप 2023 में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। उसके बाद यह सवाल उठने लगे थे कि क्या यह टीम वनडे फॉर्मेट में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खो रही है, लेकिन 2 महीने के अंदर ही इस टीम ने अपना दम दिखा दिया।