किंगस्टन। केमार रोच और जेडेन सील्स के बीच 17 रन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य था, जो उसने टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 56.5 ओवर में हासिल कर लिया। रोच 52 गेंदों पर 30 और सील्स 13 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। जर्मेन ब्लैकवुड ने 55 रन की पारी खेली। शाहीन आफरीदी ने चार और हसन अली ने तीन विकेट झटके।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 203 रन बनाए थे। मेजबान कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 253 रन का स्कोर खड़ा किया था। सील्स ने कुल 8 विकेट भी लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक जमाए।
पुजारा-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए की 100 रन की साझेदारी
चेतेश्वर
पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स पर चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े।
ये भारत की लॉर्ड्स में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे
पहले यह रिकॉर्ड भारत के नारी कॉन्ट्रैक्टर और जयसिंहराव घोड़पड़े के नाम
था। इन दोनों के बीच साल 1959 में 83 रन की साझेदारी हुई थी। इस लिस्ट में
तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन-दिलीप वेंगसरकर और चौथे पर सौरव
गांगुली-दिनेश कार्तिक की जोड़ी है।
इस बीच, विराट कोहली लॉर्ड्स
टेस्ट में भले ही बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने बतौर भारतीय
कप्तान एक रिकॉर्ड बना लिया। कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में
20 रन बनाए, मतलब कुल 62 रन। कोहली 1990 के बाद लार्ड्स मैदान पर खेले गए
किसी एक टेस्ट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में 50 से ज्यादा रन बटोरे थे।
खराब रोशनी से खेल खत्म करने पर रूट ने खोया आपा
भारत
और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चौथे दिन हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को
मिला। खेल खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी पैवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और अंग्रेज कप्तान जो रूट आपस में भिड़ गए और
दोनों के बीच मैदान पर जुबानी जंग हुई। सोशल मीडिया पर पंत और जो रूट के
बीच हुई बहस के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं। खराब रोशनी के चलते खेल समय से
पहले समाप्त हुआ, जिससे रूट बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। रूट आपा खो बैठे
और पंत से उलझ पड़े। उल्लेखनीय है कि भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का
जिम्मा पंत पर है। फिलहाल भारत की बढ़त 154 रन की हुई है और उसे कम से कम
200 रन का लक्ष्य देना होगा।