चेन्नई। विश्व कप 2023 का पांचवां मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। 199 रन के मामूली स्कोर पर सिमटी आस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी है। उसने टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को वापसी का रास्ता दिखा दिया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने 52 गेंद पर छह चौके की मदद से 41 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले वार्नर ने लगातार
शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध
खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। रोहित के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने
का मौका था। वे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने से मात्र 22 रन दूर हैं।
लेकिन वे इस मैच में बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके पास अब
वॉर्नर की बराबरी करने का मौका है। उन्होंने 18 वनडे पारियों में 978 रन
बनाए हैं।
मैच की बात करें तो भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी
करते हुआ ऑस्ट्रेलिया को मात्र 199 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए
वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ ने 46, मार्नस लाबुशेन ने 27 और मिचेल स्टार्क
ने 28 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन
देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो- दो,
हार्दिक पांड्या, रविचन्द्र अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक -एक विकेट
झटके।