इन्होंने जडेजा को बताया तीसरा बेस्ट ऑलराउंडर, एंडरसन पर भड़के कोहली और बेयरस्टो ने कही यह बात

पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज व कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मण का मानना है कि जडेजा हर बार मौका मिलने पर बढ़िया खेल दिखाते हैं। उन्होंने जडेजा को विश्व का तीसरा सबसे बढ़िया ऑलराउंडर बताया है। उन्होंने कहा कि जडेजा का परफॉर्मेंस तीनो विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी बढ़िया रहता है। इंग्लैंड दौरे पर जडेजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टॉप ऑलराउंडर की सूची में नंबर 1 पोजिशन पर आते हैं। दूसरा नंबर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का है। इसके बाद जडेजा। स्टोक्स और होल्डर दोनों की टीम में जगह पक्की रहती है, लेकिन जडेजा की नहीं। इसी कारण वे तीसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में 56 और लॉर्ड्स की पहली पारी में 40 रन की उपयोगी पारी खेली।


वायरल हो रहा है कोहली-एंडरसन का वीडियो

लॉर्ड्स में भारत की दूसरी पारी के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हो गए। वे केवल 20 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन की गेंद का शिकार बने। उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका। कोहली दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए लेकिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहती है।

पारी के दौरान कोहली दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भड़कते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली, एंडरसन को पिच के बीच में आने को लेकर फटकार लगाते नजर आए। दरअसल गेंदबाजी करने समय एंडरसन का पैर पिच पर जा रहा था। ऐसे में कोहली ने कहा कि यह पिच है न कि आपका बैकयार्ड जो आप इस पर दौड़ रहे हैं।


बेयरस्टो ने करीब दो साल बाद लगाई फिफ्टी, बोले…

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 57 रन की आकर्षक पारी खेलकर लय हासिल करने वाले इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि वे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के बारे में सोचने के बजाय जब भी मौका मिले तब रन बनाने पर ध्यान देने की कोशिश करते है। बेयरस्टो ने लगभग दो वर्षों में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने कप्तान जो रूट (नाबाद 180) के साथ 121 रन की शानदार साझेदारी की। 31 वर्षीय बेयरस्टो ने कहा कि आप खेलना चाहते हैं, और अगर आप खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं तो आप टीम में बने रहेंगे। इस साल भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए दो टेस्ट की चार पारियों में से तीन में वे खाता नहीं खोल पाए थे।