बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में ओमान-यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी फैसले का समर्थन किया और कहा कि धोनी के होने से टीम के गेंदबाजों को बहुत फायदा मिलेगा। सहवाग ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि धोनी ने मेंटर बनने का ऑफर मान लिया है। मुझे पता है कि बहुत से लोग चाहते हैं कि वे फिर से भारतीय क्रिकेट की मुख्यधारा में वापसी करें।
एक विकेटकीपर के रूप में धोनी फील्डिंग सजाने के मामले में असाधारण थे और यह कुछ ऐसा है जो इस विश्व कप में गेंदबाजी यूनिट की मदद करेगा। गेंदबाज, बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाने के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो शर्मीले होते हैं और अपने कप्तान से बातचीत करने में संकोच करते हैं। धोनी हमेशा उस तरह के शख्स हैं, जिनसे खिलाड़ी आसानी से बातचीत कर सकते हैं। वे युवाओं के लिए एक आदर्श संकटमोचक भी हैं।
ईशान किशन हैं सहवाग की पहली पसंद
वीरेंद्र सहवाग ने उन चार
खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल-14 के दूसरे फेज में धमाल मचा सकते
हैं। खास बात ये है कि ये चारों भारतीय हैं। वीरू ने मुंबई इंडियंस के बाएं
हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, आरसीबी के बाएं हाथ के ओपनर देवदत्त
पडिक्कल, राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन और किंग्स इलेवन
पंजाब के विकेटकीपर कप्तान लोकेश राहुल को पसंदीदा खिलाड़ी बताया। सहवाग
कहा कि मेरी पहली पसंद ईशान किशन हैं। चूंकि दूसरा हाफ दुबई और अबू धाबी
में शिफ्ट हो गया है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली और मुंबई फिर से फेवरेट
होंगे और 5 बार की चैंपियन मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी होगा।
कोहली की कप्तानी को लेकर ऐसा बोले वीरू
सहवाग
बोले कि आईपीएल सभी कप्तानों के लिए अहम है लेकिन मुझे लगता है कि ये बड़े
फैन बेस वाले विराट कोहली के लिए थोड़ा ज्यादा जरूरी है। हर कोई चाहता है
कि कोहली बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतें, अपनी कप्तानी में अगर कई
बार नहीं तो कम से कम एक बार। मैदान के बाहर ये साल महामारी की वजह से
अजीब रहा है और कौन जाने कि ये साल बैंगलोर के लिए पिछली बार से अलग हो और
वे ट्रॉफी जीत जाएं। उल्लेखनीय है कि कोहली ने हाल ही में टी20 विश्व कप के
बाद इस फॉर्मेट से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।