कोहली-रोहित : अजहरुद्दीन ने उठाया सवाल, आकाश चोपड़ा ने जताई चिंता, BCCI ने दिया यह अपडेट

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली और टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाए हैं। अजहर ने इस मामले में अपनी राय सामने रखते हुए एक ट्वीट किया। अजहर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने यह जानकारी दी कि वे वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ब्रेक लेने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। इन फैसलों से दोनों के बीच तकरार की खबरों को और हवा मिलेगी। दोनों में से कोई भी किसी भी फॉर्मेट को छोड़ना नहीं वाला है।’

इस बीच पूर्व ओपनर व मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की चोट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए? चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रवींद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं, राहुल चाहर उपलब्ध नहीं हैं और आपके पास शुभमन गिल भी नहीं हैं और अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी नहीं हैं। मतलब यह हो क्या रहा है? क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए?

रोहित शर्मा का टीम में नहीं होना काफी खलेगा। अगर उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है, तो भारत की जीत की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। आपने इंग्लैंड में क्यों अच्छा प्रदर्शन किया? रोहित वहां थे लोकेश राहुल के साथ। रोहित ने अब टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना शुरू किया है और उन्हें बल्लेबाजी के दौरान डिफेंड करने और गेंद छोड़ने में मजा आने लगा है। आप मयंक और राहुल को पारी का आगाज करते देख सकते हैं, लेकिन आपके लिए तीसरा ऑप्शन कौन होगा?'


‘कोहली ने वनडे सीरीज से ब्रेक का औपचारिक आग्रह नहीं किया’

इस बीच बीसीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे की वनडे सीरीज से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है। कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे। फिर 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई पदाधिकारी ने बताया, ‘कोहली ने वनडे सीरीज में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है।

अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वे चोटिल हो जाते हैं तो फिर अलग बात है। आज की स्थिति के अनुसार वे 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन वनडे में खेलेंगे। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे, जिसमें खिलाड़ी और पदाधिकारी यात्रा करेंगे। कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेंगे। लेकिन हां, अगर टेस्ट सीरीज के बाद वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करते हैं और ब्रेक चाहते हैं तो वे निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव को सूचित करेंगे जो चयन समिति के समन्वयक हैं।’