
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा पचास या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, चंडीगढ़ में रविवार (20 अप्रैल) को खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनका 67वां पचास प्लस स्कोर था, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वॉर्नर के नाम कुल 66 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं।
T20 क्रिकेट में भी 100 फिफ्टी पूरी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेसिर्फ आईपीएल ही नहीं, कोहली ने टी20 क्रिकेट में भी नया कीर्तिमान रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट इतिहास में 100 फिफ्टी पूरी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में हासिल की थी, और अब उन्होंने इसमें एक और जोड़ लिया है।
टी20 में सबसे ज़्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वालों की सूची में डेविड वॉर्नर 108 अर्धशतकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि क्रिस गेल 99 के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रिकॉर्ड बुक में विराट कोहली का दबदबा
आईपीएल में सबसे ज़्यादा पचास प्लस स्कोर:1. विराट कोहली – 67
2. डेविड वॉर्नर – 66
3. शिखर धवन – 53
टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा फिफ्टी:1. डेविड वॉर्नर – 108
2. विराट कोहली – 100
3. क्रिस गेल – 99
36 की उम्र में भी विराट कोहली की चमक बरकरार36 वर्षीय विराट कोहली न सिर्फ अनुभव के दम पर, बल्कि प्रदर्शन के मामले में भी युवाओं को पीछे छोड़ रहे हैं। उनकी कंसिस्टेंसी और लय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें 'किंग कोहली' कहा जाता है।