कोहली बनेंगे 7वें बल्लेबाज! भारत कर सकता है 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जानें-हेडिंग्ले का मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच आज बुधवार (25 अगस्त) से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पांच मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली इसमें एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर कोहली 63 रन बना लेते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 23000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक क्रिकेट इतिहास में केवल 6 बल्लेबाज ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

कोहली के 438 मैच में 22937 रन हो गए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नं.1 पोजिशन पर हैं। सचिन ने 664 मैच में 34357 रन बटोरे। सचिन 100 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016) दूसरे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (27483) तीसरे, श्रीलंका के महेला जयवर्धने (25957) चौथे, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (25534) पांचवें और राहुल द्रविड़ (24208) छठे स्थान पर हैं।


1986 में कपिल देव की कप्तानी में किया था यह कमाल

टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट जीत लेती है तो 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे सबसे ज्यादा मैच जीतने का। वर्ष 1986 में कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 से हराया था। हेडिंग्ले में भारत ने 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। 2002 के बाद यहां भारत और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। मौजूदा दौरे पर नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

हालांकि भारत जीत के काफी करीब था, लेकिन बरसात ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 152 रन और चाहिए थे, जबकि उसके 9 विकेट बचे थे। इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन कमाल का खेल दिखाते हुए 151 रन से जीत दर्ज की। पांचवें दिन पहले तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन साझेदारी की और फिर उसके बाद तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ उसे 120 रन पर ही समेट दिया।


नॉटिंघम-लॉर्ड्स में बारिश का था अहम रोल, हेडिंग्ले में…

मौजूदा सीरीज में अभी तक बारिश ने अहम रोल अदा किया है। सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया था। इस टेस्ट के पांचवें दिन लगातार बारिश के कारण आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लॉर्ड्स टेस्ट में भी बारिश ने अपनी भूमिका निभाई थी। तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती कुछ घंटे तक आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि बाद में धूप खिल जाएगी। मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं है। दिन का तापमान 16 से 20 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के पांचों दिन शुरुआती घंटों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिन का तापमान 17 से 21 डिग्री रहने का अनुमान है।