कोहली के पास था 48 घंटे का अल्टीमेटम! लक्ष्मण ने बताया द. अफ्रीका में कैसे जीत सकती है टीम इंडिया

चयन समिति ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम घोषित कर दी। साथ ही उसने वनडे टीम की कप्तानी स्टार ओपनर रोहित शर्मा को सौंप दी। हालांकि इसके संकेत पहले से ही मिल रहे थे, लेकिन फिर भी विराट कोहली को कप्तानी से हटाना काफी मुश्किल नजर आ रहा था। इस बीच सामने आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर उनके न चाहते हुए भी कप्तानी छीन ली। कोहली ने इस्तीफा भी नहीं दिया था। कोहली 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में कप्तानी करना चाहते थे।

उल्लेखनीय है कि करीब साढ़े चार साल पहले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को वनडे टीम की बागडोर सौंपी गई थी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 95 वनडे में से 65 जीते और 27 हारे। तीन टाई या बेनतीजा रहे। कोहली भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि भारत 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा था। कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी पिछले माह विश्व कप के बाद छोड़ दी थी।


जरूरी है कि आप एक जैसी गलतियों को दोहराएं नहीं : लक्ष्मण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत ने आज तक वहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि भारत को इतिहास रचने के लिए क्या करना होगा। लक्ष्मण ने कहा कि यह जरूरी है कि आप एक जैसी गलतियों को दोहराएं नहीं। अगर आप देखेंगे कि कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे किस तरह से आउट हुए और चेतेश्वर पुजारा कानपुर और मुंबई टेस्ट में किस तरह से आउट हुए, तो उनका पैटर्न एक जैसा था। जो धीरे-धीरे डेवलप हो रहा है।

यहां तक कि शुभमन गिल भी सेट होने के बाद जिस तरह से आउट हुए। तो मुझे ऐसा लगता है कि यह इस बारे में है कि आप अच्छी शुरुआत को किस तरह से बड़ी पारियों में तब्दील करते हैं, जो बहुत जरूरी है क्योंकि आप 5 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरते हैं और इसके बाद ऑलराउंडर और विकेटकीपर आते हैं। जरूरी है कि टॉप-5 बल्लेबाज क्रीज पर टिकें और रन बनाएं। फिलहाल बल्लेबाज गलतियों को दोहरा रहे हैं। अगर आप जीत दर्ज करना चाहते हैं तो आपकी बैटिंग यूनिट को बढ़िया प्रदर्शन करना ही होगा।