द. अफ्रीका रवानगी से पहले कोहली ने T20-वनडे कप्तानी को लेकर किया खुलासा! BCCI ने इस दावे को नकारा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले आज बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस को संबोधित किया। कोहली से हाल ही में वनडे की कप्ताननी छीन ली गई थी। कोहली ने कई चीजें स्पष्ट की और अपना पक्ष भी रखा। 32 साल के कोहली ने कहा कि जब मैंने टी20 कप्तानी के बारे में बीसीसीआई से संपर्क किया तो उन लोगों ने इसे अच्छी तरह स्वीकार किया। मुझे टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कभी किसी ने नहीं कहा। मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा के करीब डेढ़ घंटे पहले जानकारी मिली कि मैं वनडे कप्तान नहीं हूं। मेरी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। प्रमुख चयनकर्ता ने मुझसे टेस्ट स्कवाड के बारे में बात की।

कॉल रखने से पहले मुझे कहा गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा। इससे पहले मुझसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया। मैंने कहा- ठीक है। हम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, कारण मैं समझ सकता हूं। फैसला सही है या नहीं, इस पर कोई बहस नहीं चाहिए। बीसीसीआई ने जो भी फैसला किया वो एक लॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू की वजह से हुआ, मैं समझ सकता हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हूं। मेरे बारे में जो खबरें फैलाई जा रही हैं, गलत हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था।


सितंबर में कोहली को टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था : बीसीसीआई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होनी है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानसबर्ग और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि कोहली ने बेटी वामिका के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए वनडे सीरीज खेलने से मना किया है। इससे पहले रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसीलिए दोनों दिग्गजों के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ लिया।

बीसीसीआई ने कोहली के उस दावे को नकार दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि टी20 कप्तानी मामले में बोर्ड की तरफ से उनसे किसी ने बात नहीं की। एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की तरफ से सितंबर में कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था। बोर्ड के एक अधिकारी ने किसी तरह के कम्यूनिकेशन गैप से इनकार किया है। इंडिया टुडे के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि कोहली यह नहीं कह सकते कि हमने उन्हें लूप में नहीं रखा। हमने सितंबर में विराट से बात की और उन्हें टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा।

एक बार विराट ने अपने दम पर टी20 कप्तानी छोड़ दी तो सफेद गेंद के 2 कप्तानों का होना मुश्किल था। बैठक की सुबह मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली को वनडे कप्तानी के बारे में बताया था। गौरतलब है कि कोहली ने यूएई में आईपीएल-14 के दौरान ही टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।