कोहली ने बताया किसने दिलाई पीठ दर्द से निजात! कप्तानी छोड़ने पर ऐसा बोले आगरकर, पार्थिव और हेसन

भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। मैदान में उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। वे रनिंग और फील्डिंग दोनों में बेमिसाल हैं। उनकी जिम में पसीना बहाते हुए कई फोटो वायरल होती है। कोहली के करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब वे पीठ दर्द से बेहद परेशान थे लेकिन भारत के पूर्व फिटनेस कोच बासु शंकर ने उन्हें वजन उठाने के लिए प्रेरित किया जिससे उन्हें दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल होने में मदद मिली। कोहली ने बताया कि साल 2014 के आखिरी महीनों में मैं पीठ दर्द से काफी परेशान रहा जो जाने का नाम नहीं ले रहा था।

हर सुबह मुझे पीठ को ढीला करने के लिए 45 मिनट तक कसरत करनी पड़ती थी लेकिन दिन में किसी भी समय वह फिर से अकड़ जाती। इसके बाद बासु सर और मेरी वजन उठाने और शरीर की पूरी ताकत वापस लाने के बारे में बात हुई। पहले मैं इतना वजन उठाने को लेकर आश्वस्त नहीं था लेकिन बासु सर ने मुझसे केवल एक बात कही थी कि भरोसा रखो। मुझे उनके ज्ञान और अनुभव पर पूरा भरोसा था। मुझे श्रीलंका के खिलाफ 2015 की सीरीज याद है। मैंने बासु सर से वजन उठाना सीखना शुरू कर दिया था। मैंने इसको लेकर किए गए अध्ययन को समझा और महसूस किया कि मैं कुछ अद्भुत करने की दिशा में काम कर रहा हूं। इसके नतीजे बेजोड़ थे जिससे शरीर की ताकत को लेकर मेरी धारणा ही बदल गई।


कोहली उसी ऊर्जा और तीव्रता के साथ खेलेंगे : आगरकर

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर का मानना है कि टी20 विश्व कप और आईपीएल-14 के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के बावजूद विराट कोहली उसी ऊर्जा और तीव्रता के साथ खेलेंगे। आगरकर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने उनके पूरे करियर में एक चीज देखी है, यहां तक कि जब वे कप्तान नहीं थे और जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलते थे, तब भी ऊर्जा और जुनून वैसा ही लगता था। मैं इसे बदलने की कल्पना नहीं कर सकता।

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि बायो-बबल में लंबे समय तक रहने के साथ-साथ कार्यभार को देखते हुए आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली राहत महसूस करेंगे। मुझे लगता है कि वे खुश से ज्यादा भावुक दिख रहे थे। मुझे लगता है कि आरसीबी ने वास्तव में 2008 में कोहली की प्रतिभा को पहचाना और फिर उन पर बहुत भरोसा दिखाया क्योंकि अगर आप उनकी और आरसीबी की यात्रा को देखें तो यह एक रोलरकोस्टर रहा है।


कोहली की कप्तानी छोड़ने के फैसले से नहीं पड़ा फर्क : हेसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले का कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा। हेसन ने कहा कि जितना जल्दी हो सके घोषणा करना महत्वपूर्ण था। ऐसी किसी भी चीज को जल्दी दूर करना महत्वपूर्ण होता है, जिससे आपका ध्यान बंटता हो। इसलिए हमने जल्द से जल्द घोषणा करने को लेकर बात की और सभी खिलाड़ी इससे अवगत थे।

लेकिन इसका वास्तव में टीम के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी। हमने परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठाया, हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में करना चाहिए था, लेकिन मुझे अब भी इस टीम पर भरोसा है। हम जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे।