हिमाचल प्रदेश ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, एशेज के तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की हालत खस्ता

हिमाचल प्रदेश ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) के खिताब पर कब्जा जमा लिया। हिमाचल ने रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खराब रोशनी से बाधित फाइनल में तमिलनाडु को वीजेडी सिस्टम से 11 रन से मात दी। हिमाचल को चैंपियन बनाने में कप्तान ऋषि के ऑलराउंड प्रदर्शन और विकेटकीपर ओपनर शुभम अरोड़ा का बड़ा योगदान रहा। शुभम को नाबाद शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तमिलनाडु ने 49.4 ओवर में 314 रन बनाए। हालांकि उसने 14.3 ओवर में ही 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (116) और बाबा इंद्रजीत (80) ने 202 रन की शानदार साझेदारी कर तमिलनाडु की वापसी कराई। कार्तिक ने 103 गेंद में आठ चौके और सात छक्के जड़े तो वहीं इंद्रजीत ने 71 गेंद में आठ चौके और एक छक्का जमाया। पंकज जसवाल ने चार और ऋषि ने तीन विकेट झटके। जवाब में खराब रोशनी के कारण जब मैच रोका गया तो हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 299 रन बना लिए थे। वीजेडी सिस्टम से तब तमिलनाडु के 288 रन थे। इस हिसाब से शुभम ने 131 गेंद में 13 चौके और एक छक्का जड़ नाबाद 136 रन जुटाए। धवन ने 23 गेंद में पांच चौके व एक छक्के के साथ नाबाद 42 रन ठोके।


मेलबोर्न टेस्ट : पहले ही दिन 185 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम

मेलबोर्न में रविवार (26 दिसंबर) को शुरू हुए पांच मैच की सीरीज के तीसरे एशेज टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। उसने इंग्लैंड को 65.1 ओवर में 185 रन पर ही समेट दिया। जवाब में स्टंप्स के समय तक 61/1 रन बना लिए थे। अब वह पहली पारी के आधार पर 124 रन ही पीछे है और उसके नौ विकेट बाकी हैं। बाएं हाथ के ओपनर मार्कस हैरिस 51 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ नाइट वाचमैन नाथन लियोन (0) हैं।

डेविड वार्नर 38 रन पर आउट हो गए। इससे पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजों ने एक बार फिर से दगा दे दिया। सिर्फ कप्तान जो रूट ही कुछ प्रतिरोध कर पाए। उन्होंने 82 गेंद का सामना कर 50 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टॉ ने 35, बेन स्टोक्स ने 25, ओली रॉबिन्सन ने 22 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 2 और कैमरून ग्रीन व स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।