साल का चौथा व अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खत्म होने के कगार पर है। पुरुष युगल का फाइनल हो चुका है, जबकि महिला व पुरुष एकल के फाइनलिस्ट भी तय हो चुके हैं। पुरुष युगल का खिताब भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने जीता। राजीव और सैलिसबरी की जोड़ी विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए फाइनल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
राजीव-सैलिसबरी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट पर आसानी से कब्जा जमा लिया। उनका यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीती थी, जबकि इस साल वे रनरअप थे। दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-7 जेमी-ब्रूनो की जोड़ी वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलियन और अमेरिकी ओपन जीतने में सफल रही थी।
जोकोविक 21वें ग्रैडस्लैम के लिए मेदवेदेव से भिड़ेंगे
पुरुष
एकल के फाइनल में रविवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक
जोकोविक और नंबर दो खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव के बीच टक्कर होगी।
जोकोविक ने पहले सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट
के कड़े संघर्ष के बाद 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। जोकोविक के पास
21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है। इसके साथ ही वे पुरुष वर्ग में
सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल में
मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर 12 कनाडाई फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-4, 7-5, 6-2
से मात दी। मेदवेदेव दूसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।
पहली बार ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलेंगी रादुकानू और लेलाह
ब्रिटेन
की एम्मा रादुकानू और कनाडा की लेलाह फर्नांडीज ने चमत्कारिक प्रदर्शन
जारी रखते हुए शनिवार को होने वाले यूएस ओपन के महिला वर्ग के फाइनल में
जगह बना ली। दोनों पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। वे
गैर वरीयता प्राप्त हैं। रादुकानू ने पहले सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं
वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित किया। रादुकानू पेशेवर
युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं।
रादुकानू
ने अब तक सभी 18 सेट जीते हैं। दूसरे सेमीफाइनल में लेलाह ने दूसरी वरीयता
प्राप्त आर्यना सबालेंका को 7-6 (3), 4-6, 6-4 से हराया। यूएस ओपन में
1999 के बाद यह पहला अवसर है जब दो किशोरी फाइनल में खेलेंगी। तब 17 साल की
अमेरिकी सेरेना विलियम्स ने 18 साल की स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस को
हराया था।