IPL में जुड़ी ये दो टीमें BCCI को करेंगी और मालामाल! सचिन सहित इन क्रिकेटर्स ने किया शमी का बचाव

दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों को लेकर बीसीसीआई के ऑक्शन के नतीजे आ गए हैं। लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी अगले साल से मैदान में नजर आएंगी। मतलब ये टीमें आईपीएल-15 में शिरकत करेंगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा सोमवार को आयोजित की गई नीलामी के बाद नतीजे सामने आए। लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप ने अपने नाम किया है, जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल्स को मिलेगी। कहा जा रहा है कि लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रुपए में बेचा गया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कीमत 5600 करोड़ रुपए लगाई गई है।

इसका मतलब है कि दोनों फ्रेंचाइजी को आईपीएल के साथ जोड़ने से बीसीसीआई को कुल 12690 करोड़ रुपए की कमाई होगी। अन्य बोली लगाने वालों में टोरेंट, इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड, अरबिंदो थे लेकिन उनमें से किसी ने भी 5000 करोड़ रुपए के आस-पास की बोली नहीं लगाई। आरपीएसजी समूह के पास पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016 और 2017) टीम का स्वामित्व था।

पुणे ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के प्रतिबंधित होने पर दो सीजन खेले थे। एक में तो टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। ऐसा पहली बार नहीं होगा जब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले 2011 में ऐसा हो चुका है। तब पुणे वॉरियर्स व कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था। हालांकि, विवाद के चलते कोच्चि को एक सीजन के बाद ही हटा दिया गया। साल 2014 के बाद से आईपीएल में 8 टीमें ही खेल रही थीं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शमी, सचिन ने किया यह ट्वीट

टी20 विश्व कप में रविवार को भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर अब दाएं हाथ के दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है, जिन्होंने 43 रन पिटवाए। शमी को ट्रोल कर उनके खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और उन्हें पाकिस्तानी तक बताया जा रहा है। कई खिलाड़ी शमी के समर्थन में आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस व्यक्ति को सपोर्ट करते हैं, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। मोहम्मद शमी प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। उनका एक दिन खराब गया और खेल में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है। मैं इतना कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं।'


इरफान को याद आया पुराना मैच, लक्ष्मण-वीरू-भज्जी ने बढ़ाया हौसला

इरफान पठान ने कहा, 'मैं भी उस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का हिस्सा था। जहां हम हार गए, लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूं। ऐसे में इस बकवास को रोकने की जरूरत है।' वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ‘बीते 8 सालों से मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई जीत में अहम भूमिका निभाई है। सिर्फ एक मैच से उन्हें नहीं आंका जाना चाहिए।’वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘हम शमी के साथ हैं। वे चैंपियन हैं और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत होता है, जो कि किसी भी मॉब से ज्यादा है। आपके साथ हैं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।’ हरभजन सिंह ने कहा कि हम सब आपको प्यार करते हैं मोहम्मद शमी।