नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अब वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। ट्रेविस हेड की ऊंगली में चोट लग गई थी और इसकी वजह से यह फैसला किया गया और इसकी पुष्टि टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने की। हेड कंगारू टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं और वनडे वर्ल्ड कप के पहले हिस्से से उनके बाहर होने के बाद कंगारू टीम की चिंता जरूर बढ़ गई होगी।
वर्ल्ड कप के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे हेडसाउथ अफ्रीका के खिलाफ जब हेड चोटिल हो गए थे उसके बाद पांचवें मैच में डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत मिचेल मार्श ने की थी। हालांकि टीम के पास कैमरन ग्रीन का विकल्प है जो ओपनिंग भी करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से साफ है कि हेड जिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसकी कमी पैट कमिंस को खलेगी। हेड को साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर हाथ में चोट लगी थी और उसके बाद उन्हें उस मैच में रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था।
हालांकि माना जा रहा है कि अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेड की जगह मार्नस लाबुशेन की एंट्री हो सकती है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक कंगारू टीम के कोच ने कहा कि उन्हें गंभीर चोट है और उनके ज्वाइंट में फ्रैक्चर पाया गया है, लेकिन सर्जरी की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कंगारू टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर उसे वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। हालांकि हेड के स्थान को भरना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीमपैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क।