KKR V/s RR के मैच तारीख में होगा बदलाव, प्रशासन ने किया पर्याप्त सुरक्षा देने से इंकार

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को हराने की होड़ में जुटी हुई हैं। हालांकि, अभी आईपीएल 2024 के 13 मुकाबले ही खेले गए हैं। इस बीच दो टीमों के एक मैच को लेकर समाचार आ रहे हैं कि यह मैच नहीं होगा। यह मैच 17 अप्रैल को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के मध्य खेला जाना है।

17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, इस बीच खबर है कि इस मैच को रिशेड्यूल किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस मैच को कहीं और शिफ्ट कर सकती है या फिर किसी और दिन यह मैच खेला जा सकता है। प्राप्त समाचारों के अनुसार फ्रेंचाइजी, राज्य संघ और प्रसारकों सहित सभी पक्षों को इसके बारे में संकेत दिया गया है।

दरअसल रामनवमी और लोकसभा चुनाव 2024 के चलते बंगाल प्रशासन इस मैच में पर्याप्त सुरक्षा देने को लेकर असमंजस में है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर बोर्ड लगातार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से चर्चा कर रहा है। बोर्ड ने पहले ही फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर को इस बात के संकेत दे दिए गए हैं।

बीसीसीआई इस मैच को या तो किसी और मैदान में कराएगा या फिर इसे एक दो दिन के लिए पुनःनिर्धारित भी किया जा सकता है। इस मामले को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि चुनाव के चलते पहले ही बीसीसीआई ने लीग का कार्यक्रम दो चरण में बनाया है। शुरुआत में बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के 21 मैचों का कार्यक्रम घोषित किया और लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद शेष 53 मैचों का शेड्यूल घोषित किया था।

बीसीसीआई ने कार्यक्रम तैयार करने के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा कि किसी भी स्थिति में होम अवे प्रारूप में दिक्कत ना आए।