लॉन्च होते ही विवादों में आई टीम इंडिया की जर्सी, कीमत को लेकर उठे सवाल, प्रशंसकों ने कहा नहीं खरीद सकते

आईपीएल 2024 अभी खत्म नहीं हुआ है उससे पहले ही टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चिंताएँ प्रकट होने लगी हैं। प्रशंसक जहाँ रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर चिंता जता रहे हैं, वहीं वह 4 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने वाली टीम को लेकर भी आशंका जाहिर कर रहे हैं। मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पण्ड्या की गेंदबाजी ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हालांकि उन्होंने पिछले तीन मैचों में 7 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की है।

ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी जारी की गई है। इस जर्सी की तारीफ तो बहुत हो रही है लेकिन अब उसको लेकर आलोचना का दौर जारी है। क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि इस जर्सी की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे आम आदमी अफोर्ड नहीं कर सकता है। गौरतलब है कि एडिडास ने टीम इंडिया की नई जर्सी की कीमत 5,999 रुपये रखी है। इस कीमत को लेकर ही इसे आलोचना का शिकार होना पड़ा है।

गौरतलब है कि सोमवार को ICC Mens T20 WC के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई। एडिडास ने सोमवार को शानदार तरीके से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2024 के लिए नई जर्सी को लॉन्च किया।

बीसीसीआई ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया की जर्सी हेलीकॉप्टर से लॉन्च होती है और रोहित शर्मा, कुलदीप और जडेजा इस देखते रह जाते हैं। नई जर्सी के ऊपर सफेद पट्टी दिख रही है और बीच में नीला रंग है जबकि बाहों पर भगवा कलर नजर आ रहा है। गले पर तिरंगा चारों ओर बना हुआ है, जो इसकी खूबसुरती को बढ़ाता है।


ICC Men’s T20 World Cup के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान।