Asia Cup के फाइनल में पहुँची टीम इंडिया, पाकिस्तान पर मंडरा रहे बादल

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की सुपर-4 में यह लगातार दूसरी जीत है। स्पिन ट्रैक और नीची रहती गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 41.3 ओवर में महज 172 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने ये मुकाबला जीतकर 4 अंकों के साथ फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

बांगलादेश बाहर, पाकिस्तान का पहुँचना नामुमकिन

भारत बनाम श्रीलंका के मैच के बाद सुपर-4 के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ टॉप पर है और फाइनल में भी एंट्री कर ली है। वहीं, बांग्लादेश की टीम अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने 2-2 मैचों में से एक-एक जीत के साथ 2-2 अंक हासिल किए हैं। नेट रन रेट में श्रीलंका दूसरे तो पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।


93 फीसदी बारिश की संभावना

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का करो या मरो वाला मुकाबला 14 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा। दोनों में से जो भी जीतेगा वह फाइनल में भारत से भिड़ेगा। लेकिन, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आ रही है। एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के दिन 93 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और श्रीलंका का नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत-पाकिस्तान का मैच भी धुला था

ज्ञातव्य है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आजकल मौसम बेहद खराब चल रहा है। कब बारिश हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बारिश के कारण जहां पहले चरण में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हो गया था। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान के सुपर-4 के मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाली थी और मैच लगभग धुल ही गया था। हालांकि रिजर्व डे होने के चलते मैच पूरा हो सका।