भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 8वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारत ने पिछले साल न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भी 5-0 से टी20 सीरीज जीतकर कीवी टीम का सूपड़ा साफ किया था। अगर 3 मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने की बात करें तो टीम इंडिया ने छठी बार ये कारनामा किया है। भारत ने इस मामले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की बराबरी कर ली। अफगानिस्तान (5) दूसरे, इंग्लैंड (4) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका (3) चौथे स्थान पर है। भारत ने न्यूजीलैंड के साथ वेस्टइंडीज का भी 2 बार क्लीन स्वीप किया है। साथ ही उसने 1-1 बार ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका को भी 3-0 से हार का मजा चखाया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 22 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 18 बार टीम को जीत मिली है। उनकी कप्तानी में भारत ने 7 सीरीज जीती और सिर्फ एक सीरीज गंवाई। रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 26 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 119 मैच खेले हैं। इस मामले में विराट कोहली व बाबर आजम (25) दूसरे तथा डेविड वार्नर (22) तीसरे स्थान पर हैं। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर और दूसरा 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।
अभी हमें अपने पैर जमीन पर रखने की जरूरत : द्रविड़
भारतीय
टीम के पूर्णकालिक कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की यह पहली सीरीज थी। अपनी
नई भूमिका की शानदार शुरुआत करने पर वे बहुत खुश नजर आए। मैच के बाद
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक तीन दिन बाद
भारत का दौरा करना और छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना इतना आसान नहीं था। यह
वास्तव में बहुत अच्छी सीरीज रही। हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान दिया। मुझे
ये शानदार शुरुआत करके बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अभी हमें अपने पैर जमीन
पर रखने की जरूरत है। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने पिछले
कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेला था।
इन युवा खिलाड़ियों ने
बहुत अच्छा खेल दिखाया। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे पास कई विकल्प
हैं। हमें इन प्रतिभाओं को और निखारने का काम करना है। अब सीजन लंबा होने
वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में 10 महीने का समय है। ऐसे में आगे चीजें हमारे
लिए आसान नहीं रहने वाली हैं। हालांकि अभी कुछ सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं।
उनके आने पर टीम और मजबूत होगी। फिर भी हम अपनी तैयारी में किसी तरह की कमी
नहीं रखना चाहते हैं।
उन्मुक्त ने फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच सिमरन से की शादी
अपनी
कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद
विवाह बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई
हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्मुक्त ने रविवार (21 नवंबर) की शाम
सिमरन खोसला के साथ शादी कर ली। समारोह में उनके रिश्तेदार और कई करीबी
दोस्त मौजूद रहे। सिमरन पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच बताई जा रही
हैं। उन्मुक्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कुछ खूबसूरत फोटो शेयर
की हैं। फोटो में दूल्हा और दुल्हन को पिंक शेड के आउटफिट्स में देखा जा
सकता है। उन्मुक्त ने कैप्शन में लिखा- ‘हमने आज हमेशा का वादा कर लिया
है’।
सिमरन ने भी शादी से कई तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बालकनी में
बारात का इंतजार करते हुए डांस करती दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने हल्दी और
मेहंदी समारोह की भी झलक शेयर की है। आपको बता दें कि उन्मुक्त ने अगस्त
में भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद वे अमेरिका चले गए।
उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।