BCCI ने पोस्ट की भारतीय टीम की Photos, लेकिन कोहली कहां हैं? इन्होंने राहुल-बुमराह के लिए दी रिएक्शन

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम आज गुरुवार (16 दिसंबर) को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से होगा। बीसीसीआई ने सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की चार फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे फ्लाइट में बैठे हुए हैं। बोर्ड ने कैप्शन लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सब एक साथ।' फोटो में जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव नजर आ रहे हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी नहीं दिखे। रवानगी से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक मुंबई में क्वारंटाइन थे।

भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है। पहले सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमक्रॉन के कारण सीरीज को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। जोहानसबर्ग पहुंचने के बाद भारतीय टीम एक दिन के आइसोलेशन में रहेगी। इसमें उनका तीन बार टेस्ट होगा और फिर उन्हें एक बॉयो-सिक्योर एनवायरनमेंट (बीएसई) में एंट्री मिलेगी।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।


लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल और बुमराह से है काफी उम्मीदें

पूर्व स्टाइलिश क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह पर रिएक्शन दी है। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि राहुल ने इस भारतीय टेस्ट टीम में कितनी शानदार वापसी की है। उन्हें मौका मिला क्योंकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल चोटिल थे। राहुल को वही फॉर्मूला अप्लाई करना होगा जो उन्होंने इंग्लैंड में इस्तेमाल किया था क्योंकि इससे उन्हें वहां काफी रन बनाने में मदद मिली। वे आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन यह भी जानते हैं कि अगर आप दक्षिण अफ्रीका में सफल होना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहां है। पिछले दौरे पर राहुल चार पारियों में 30 रन ही बना सके थे। लक्ष्मण के मुताबिक बुमराह दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

लक्ष्मण ने कहा कि बुमराह इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब उन्होंने ओवल में टेस्ट मुकाबला खेला था तो उन्होंने काफी बड़ा प्रभाव छोड़ा था। भारत और इंग्लैंड के बीच वो सबसे बड़ा अंतर थे। मुझे लगता है कि बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। मेरे लिए हर फॉर्मेट में वो नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्हें पता है कि टेस्ट में विकेट कैसे लेना है। विराट कोहली के लिए अलग-अलग परिस्थितियों में वे सबसे अहम गेंदबाज होंगे। उल्लेखनीय है कि बुमराह ने पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तब तीन टेस्ट में 14 विकेट चटकाए थे।