जिससे हारकर गंवाई थी कुर्सी, उसी को हरा फिर नं.1 बनी टीम इंडिया, सचिन-वीरू ने कुछ ऐसे दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर घर में अपनी श्रेष्ठता साबित की। उसने तगड़े खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई टेस्ट के चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को 372 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। यह रन अंतर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को 337 रन से धोया था। टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती। इस जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई है। भारत के कुल 124 अंक हो गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 121 अंक हैं।

न्यूजीलैंड ने इसी साल इंग्लैंड में खेले गए फाइनल में भारत को हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब अपनी झोली में डाला था। तब न्यूजीलैंड नं.1 बन गई थी। अब करीब 6 महीने बाद भारत ने उसी को हराकर कुर्सी छीन ली। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ष 2016 से 2020 तक लगातार नंबर एक की पोजिशन पर रह चुकी है। अब कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के सामने इस बादशाहत को बरकरार रखने की चुनौती होगी। भारत को इसी माह तीन टेस्ट खेलने दक्षिण अफ्रीका जाना है।

सचिन ने बधाई देने के साथ बताया यह इंटरेस्टिंग फैक्ट

भारत की इस जबरदस्त जीत पर भारत के कई दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में बधाई है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘टीम इंडिया के लिए क्या शानदार जीत थी। बधाई! एक खास टेस्ट मैच, जहां चारों पारियों में विकेट भारतीयों ने ही लिए।’ दरअसल न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में खब्बू स्पिनर एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी एजाज ने चार और एक और खब्बू स्पिनर रचिन रविंद्र ने तीन विकेट लिए। एजाज का तो जन्म भी मुंबई में ही हुआ है।

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके लिए मयंक अग्रवाल की फॉर्म में वापसी सबसे बड़ी बात रही। मयंक ने 150 और 62 रन की पारियां खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस टेस्ट से पहले उन्हें हटाने की बात की जा रही थी क्योंकि वे कानपुर टेस्ट में फेल हो गए थे। अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने से मंयक को एक और मौका मिला, जिसे उन्होंने पूरी तरह से भुनाया।