T20WC 2024 का कारवां आज अपना आखिरी पड़ाव पार करने जा रहा है, जहाँ फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। यह पहली बार होगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका ICC के किसी फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। दोनों ही टीम के पास इतिहास रचने का मौका है क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो अजेय टीम फाइनल खेल रही हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम के पास सुनहरा मौका है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में हैं। वह टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 7 मैच में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतकीय पारी सहित कुल 248 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 92 रन है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आया था। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अब फाइनल में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित 72 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
रोहित टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का मौजूदा रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है। उन्होंने 2014 में 6 मैच की 6 पारी में 106 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित इस रिकॉर्ड से 72 रन दूर हैं। फॉर्म को देखते के लिए रोहित के लिए मुश्किल नहीं होगा। 72 रन बनाते ही वह टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में
किंग कोहली से आगे निकल जाएंगे।