T20WC में भारत ने जीत के साथ शुरूआत की है। 5 जून को खेले गए मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से परास्त करने में सफलता प्राप्त की। भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 52 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह बल्लेबाजी के दौरान अपने कंधे को चोटिल कर बैठे जिसके चलते वह पारी के बीच में वापस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। रोहित ने मैच के बाद अपनी इस चोट को लेकर भी अपडेट दिया।
आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान न्यूयॉर्क मैदान की पिच पर उछाल होने की वजह से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की एक गेंद रोहित के एल्बो में जाकर लगी। इसके बाद रोहित काफी दर्द में भी देखे गए जिसमें फिजियो के मैदान पर अंदर आने के बाद उन्होंने वापस पवेलियन लौटने का फैसला किया। रोहित ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद अपनी चोट को लेकर कहा कि उनकी इंजरी अधिक गंभीर नहीं है, बस हल्का सा दर्द है जिसके चलते उन्होंने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलना है, जिससे पहले कप्तान रोहित का ये बयान सभी फैंस के लिए राहत भरा जरूर माना जा सकता है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पिच को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इस पिच से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं इसको लेकर कुछ तय नहीं है। पांच महीने पुरानी पिच पर खेलने का तरीका क्या है, इस बारे में आप अधिक अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि जब हम टारगेट का पीछा कर रहे थे तो पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई थी। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ मौजूद है और आपको सिर्फ सही लेंथ पर बॉलिंग करने की जरूरत है।