T20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित, जानें-किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। इसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। आज मंगलवार (17 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का भी ऐलान कर दिया।

इसके अनुसार 2007 के चैंपियन भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। भारत-पाकिस्तान सुपर-12 के ग्रुप-2 में है। क्वालिफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे। यहां आठ देश सुपर-12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगे। इनमें से 4 क्वालिफाई करेंगे। इन टीमों में 2014 की टी20 विश्व कप विजेता श्रीलंका के अलावा आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के नाम शामिल है।


पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी

पाकिस्तान से भिड़ंत के बाद भारत 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान, 5 नवंबर को क्वालिफायर के बी ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीम, 8 नवंबर को ए ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से खेलेगा। भारत और पाकिस्तान 5 साल बाद टी20 में आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को कोलकाता में खेला गया था। इसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। दोनों में अब तक कुल 8 टी20 हुए हैं। इनमें 6 भारत और 1 पाकिस्तान ने जीता, जबकि एक मैच टाई रहा।


विश्व कप के लिए शेन बोंड न्यूजीलैंड के चौथे कोच

दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बोंड टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चौथे कोच होंगे। इससे ठीक पहले वे आईपीएल के बाकी सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे। बोंड विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भी कीवी टीम के साथ रहेंगे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोंड के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बोंड हमारे साथ पहले भी रहे हैं और हमें समझते हैं। विश्व कप से ठीक पहले वे यूएई में होंगे और उनके अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में बोंड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।