T20 WC : जीत से बची इंडीज की उम्मीद, बांग्लादेश का सफर खत्म! डायमंड डक पर आउट हुए रसैल

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीद बाकी रखी। इससे पहले इंडीज को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इंडीज को अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से खेलना है। दूसरी ओर, बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। यह उसकी लगातार तीसरी हार है। इससे पहले बांग्लादेश को श्रीलंका और इंग्लैंड ने मात दी थी। अब उसे ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। अब हम नजर डालते हैं मैच पर। बांग्लादेश के सामने 143 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन ही बना पाई। वह आंद्रे रसैल के अंतिम ओवर में 9 रन ही बना सकी।

विकेटकीपर लिटन दास ने 43 गेंद पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। कप्तान महमूदुल्ला 24 गेंद पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से 31 रन पर नाबाद लौटे। मोहम्मद नईम व सौम्य सरकार ने 17-17 रन का योगदान दिया। शाकिब उल हसन 9 तथा मुश्फिकुर रहीम 8 रन पर आउट हो गए। इंडीज के पांचों गेंदबाजों रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, रसैल, अकील हुसैन व ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।


निकोलस पूरण चुने गए मैन ऑफ द मैच

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडीज ने सात विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम ने 62 रन तक ही चार विकेट खो दिए थे। निकोलस पूरण व रोस्टन चेज ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। पूरण ने 22 गेंद पर एक चौके व चार छक्कों की मदद से 40 और चेज ने 46 गेंद पर दो चौकों की बदौलत 39 रन जुटाए। कप्तान किरोन पोलार्ड 14 और जेसन होल्डर 15 रन पर नाबाद रहे। एविन लुईस (6), क्रिस गेल (4), ब्रावो (1) व रसैल (0) फेल साबित हुए। पूरण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान व शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए।


टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसे 11वें बल्लेबाज बने रसैल

वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल बांग्लादेश के खिलाफ अनलकी रहे। रसैल एक भी गेंद का सामना किए बिना रन आउट होकर डायमंड डक का शिकार बने। डायमंड डक का मतलब होता है कि जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाए। आम तौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है। रसैल इस विश्व कप में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं। अगर हम टी20 विश्व कप का ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो रसैल से पहले भी 10 अन्य बल्लेबाज डायमंड डक के शिकार हो चुके हैं।

इन दुर्भाग्यशाली बल्लेबाजों में डेनियल वेटोरी, मोहम्मद आमिर, किरोन पोलार्ड, मिशेल यार्डी, मिस्बाह-उल-हक, तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, महेला जयवर्धने, डेविड विले और मुस्ताफिजुर रहमान के नाम शामिल हैं। रसैल तीसरे कैरेबियाई हैं। पोलार्ड 2010 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ तथा लेंडल सिमंस 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ डायमंड डक पर पैवेलियन लौटे थे।