भारत को टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इससे पहले शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को लेकर उठे सवालों का जवाब दिया। पाकिस्तान से हार के बाद तेज गेंदबाज शमी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग के मुद्दे पर कोहली भड़के हुए दिखे। कोहली ने कहा कि बतौर खिलाड़ी हमारा काम है खेलना। बाहर लोग क्या बोलते हैं हम उस पर ध्यान नहीं देते। हमारा फोकस पूरी तरह से मैच पर है ना कि इस तरह के ड्रामे को तवज्जो देना। सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के दौर में ये चीजें आम हैं।
जब वे हम पर इस तरह से लांछन लगाते हैं तो हमारा ध्यान इस पर होता है कि हम अपने ड्रेसिंग रूम के माहौल को अच्छा बनाए रखें। बाहर जो भी नौटंकी होती है वो पूरी तरह से वैसे लोगों की मानसिकता को बताती है जो इस तरह की हरकत करते हैं। किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के आधार पर टारगेट नहीं किया जा सकता। अगर किया जाता है तो ये सरासर गलत है। मैंने कभी ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं किया लेकिन कुछ लोगों का काम ही यही है। शमी टीम इंडिया के अहम अंग हैं। उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं।
मुझमें और हार्दिक में से कोई एक निभा सकता है छठे गेंदबाज की भूमिका : कोहली
कोहली
ने आगे कहा कि फिर भी शमी के खेल में किसी को वो बात नहीं दिखती जो दिखनी
चाहिए तो उनका मैं कुछ नहीं कर सकता। और ना ही वैसे लोगों के लिए मैं अपना
वक्त बर्बाद करना चाहता हूं। हम शमी के साथ 200 फीसदी खड़े रहेंगे। और
बाहरी लोगों के बर्ताव का हमारे संबंधों पर असर नहीं पड़ सकता। उल्लेखनीय
है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। शमी ने 3.5 ओवर
में 43 रन लुटाए थे। इस बीच कोहली ने हार्दिक की फिटनेस पर अपडेट दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या
चोटिल हो गए थे। हार्दिक फील्डिंग के लिए भी मैदान में नहीं आ सके थे। ऐसे
में तब से उनकी फिटनेस पर सवाल है। कोहली ने कहा कि हार्दिक पूरी तरह फिट
हैं। मुझमें और हार्दिक में से कोई एक टीम का छठा गेंदबाज बन सकता है लेकिन
6 गेंदबाज से ही जीत की कोई गारंटी नहीं है। हालांकि कोहली ने शार्दुल
ठाकुर की भी तारीफ की लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे
में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। शार्दुल को भी बतौर ऑलराउंडर मौका मिल सकता
है।
कोहली ने बोल्ट की चुनौती पर दी यह रिएक्शन
न्यूजीलैंड
के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शनिवार को कहा कि वे अहम मुकाबले में भारतीय
बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उसी तरह से उठा सकेंगे, जैसा पाकिस्तान के
शाहीन शाह आफरीदी ने किया था। बोल्ट भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और
पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज शाहीन को
खेलने में परेशानी हुई थी। बोल्ट इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
शाहीन ने रोहित शर्मा, लोकेश राहुल व कोहली के विकेट निकाले थे।
कोहली
ने बोल्ट के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने कहा कि कि हम बोल्ट को
काफी पहले से खेल रहे हैं। ऐसे में हमें उनके खिलाफ कोई दिक्कत नहीं होगी।
हम जानते हैं कि हमें उन्हें कैसे खेलना है। टीम इंडिया वापसी करेगी। टीम
के क्रिकेटर्स को पता है कि कैसे वापसी करनी है। उल्लेखनीय है कि बोल्ट
आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं।