ओमान और यूएई में रविवार (17 अक्टूबर) से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। इस बार भी भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एक दिन पहले यूएई में ही खत्म हुए आईपीएल-14 के माध्यम से टीम इंडिया के अधिकतर सदस्यों की बढ़िया प्रेक्टिस हो गई है। विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में अंतिम बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। कोहली ने शनिवार को कहा कि टीम के 'मेंटर' महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी, व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। धोनी को पिछले महीने ही बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए मेंटर नियुक्त किया था। कोहली ने आईसीसी द्वारा आयोजित मीडिया सत्र में धोनी की नियुक्ति पर खुशी जताई।
कोहली ने कहा कि धोनी के पास अपार अनुभव है। वे खुद भी काफी रोमांचित हैं। वे हमेशा ही हम सबके लिए मेंटर रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। जटिल बारीकियों पर उनकी नजर और व्यवहारिक सलाह से हमें खेल को एक या दो प्रतिशत बेहतर करने में मदद मिलेगी। उनके आने से मैं बहुत खुश हूं। उनकी मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि धोनी की कप्तानी में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। धोनी ने भारत के लिए 6 टी20 विश्व कप में कप्तानी की है, जिनमें से एक बार भारत चैंपियन और एक दफा रनरअप रहा।
गांगुली ने कहा, भारतीय टीम में प्रतिभा मौजूद है...
भारतीय
क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के उचित दावेदार के रूप
में हर तरह की प्रतिभा मौजूद है और ट्रॉफी जीतने के लिए बस थोड़ी परिपक्वता
दिखाने की जरूरत है। भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।
गांगुली ने कहा कि आप आसानी से चैम्पियन नहीं बनते और आप सिर्फ टूर्नामेंट
में प्रवेश से भी चैम्पियन नहीं बनते इसलिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना
होगा और उन्हें परिपक्वता दिखानी होगी।
टीम में प्रतिभा मौजूद है,
उनके पास इस स्तर पर रन जुटाने और विकेट चटकाने के लिए शानदार खिलाड़ी
मौजूद हैं। उन्हें विश्व कप जीतने के लिए मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में
होना चाहिए। टीम को सीधे खिताब का लक्ष्य बनाने के बजाय प्रत्येक मैच जीतने
पर ध्यान देना चाहिए। महत्वपूर्ण चीज गेंदबाज के हाथों से निकलकर आ रही
अगली गेंद को खेलना है और लगातार ऐसा करते रहना है जब तक कि आप फाइनल में
नहीं पहुंच जाते।
बाबर आजम की नजर में ये दो रहेंगे विश्व कप के सितारे
पाकिस्तान
के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि केन विलियमसन और उनकी टीम के तेज
गेंदबाज हसन अली टी20 विश्व कप में सबसे दमदार प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।
आईसीसी द्वारा आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि
विलियमसन बल्लेबाज के तौर पर और हसन अली का गेंदबाजी में यह सबसे सफल टी20
विश्व कप रह सकता है। बाबर ने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे
लिए गर्व की बात है और यहां पर कप्तान के तौर पर बैठकर मुझे काफी गर्व
महसूस हो रहा है।
यह एक नया चैलेंज है और मुझे भरोसा है कि हम
बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जाहिर तौर पर अच्छा प्रदर्शन आपको कॉन्फिडेंस देता
है। और यह काफी अच्छी बात है कि मैं वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म में
हूं। दूसरी ओर, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के मुताबिक इस विश्व कप में
रोहित शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकलेंगे और राशिद खान गेंद से
कमाल दिखा सकते हैं।