इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अक्टूबर-नवंबर में ओमान व यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। इस गाने से युवा फैंस को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रोमांचक दुनिया में ले जाने की कोशिश की गई है। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के एनिमेशन अवतार देख सकते हैं। इस सॉन्ग को बनाने में 40 से अधिक लोगों की प्रोडक्शन टीम लगी थी जिसमें डिजाइनर, मॉडलर, मैट पेंटर, एनिमेटर, लाइटर और कंपोजिटर शामिल हैं। आईसीसी के ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स के सहयोग से इसे लॉन्च किया गया है।
यह गाना दुनियाभर में आईसीसी, बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रीमियर करता देखा जा सकता है। गाने में भारतीय कप्तान विराट कोहली, वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का एनिमेटेड अवतार नजर आ रहा है। कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान और सुपर 12 चरण 23 अक्टूबर से अबू धाबी में शुरू होगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
स्टोइनिस के नहीं खेलने पर ये लेंगे जगह
आईपीएल-14 का दूसरा
चरण शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। दिल्ली
कैपिटल्स के लिए खेलने वाले उसके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए
हैं। स्टोइनिस को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए चोट
लगी। वे लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। स्टोइनिस ने 1.1 ओवर गेंदबाजी की
और आठ रन दिए। स्टोइनिस उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने बायो बबल के
तनाव के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से नाम वापस ले लिया था। वे
विश्व कप के लिए चुनी गई कंगारू टीम में हैं। अगर वे ठीक नहीं होते हैं तो
डेनियल क्रिस्टियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका स्थान ले सकते हैं।
क्रिस्टियन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।
श्रेयस के पास चयनकर्ताओं को गलत साबित करने का मौका : सबा
मार्च
में लगी चोट के कारण महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले भारतीय
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल-14 में वापसी की। अय्यर ने नाबाद 47 रन की
बढ़िया पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत
दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्रेयस टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में
नहीं हैं। पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि श्रेयस के लिए इस बात
को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है कि उन्हें विश्व कप के लिए नहीं चुना
गया है।
सबा ने कहा कि श्रेयस के पास मौका है कि वे अपने प्रदर्शन
से इस बात को साबित कर सकते हैं कि चयनकर्ताओं ने उन्हें मुख्य टीम में ना
चुनकर गलती की है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रेयस टॉप आर्डर में
नंबर 1 क्वालिटी वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और
फिर चोटिल हो गए। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। नए खिलाड़ियों के अच्छे
प्रदर्शन के कारण पुराने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिए।