टीम इंडिया के अभ्यास मैच में बदलाव, T20 विश्व कप खेल सकता है ये भारतीय, मैथ्यू वेड ने कहा...

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देश पहले 16 प्रेक्टिस मैच खेलेंगे। किसी भी मैच के लिए दर्शकों की अनुमति नहीं होगी और इनमें से 8 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही इनकी हाईलाइट्स आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। वार्म अप मैच दो चरणों में होंगे। प्रत्येक चरण में आठ देश होंगे।

पहले चरण में 12 और 14 अक्टूबर को 4-4 अभ्यास मैच उन 8 टीमों के बीच होंगे, जिनमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। दूसरे चरण में 18 व 20 अक्टूबर को 4-4 अभ्यास मैच उन 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे जो पहले से ही सुपर-12 में जगह बना चुकी हैं। भारत 18 को ऑस्ट्रेलिया और 20 को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। भारत के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले उसे दक्षिण अफ्रीका के बजाय इंग्लैंड से भिड़ना था। भारत का विश्व कप में पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।


बीसीसीआई ने संजू सैमसन को यूएई में रुकने के लिए कहा!

जैसे-जैसे टी20 विश्व कप नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। कहा जा रहा है कि भारत 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव कर सकता है। फिलहाल यूएई में आईपीएल-14 खेला जा रहा है और इसमें प्रदर्शन के आधार पर और कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टीम इंडिया में परिवर्तन की संभावना है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले आदेश तक राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान, विकेटकीपर व ओपनर संजू सैमसन को फिलहाल यूएई में ही रुकने के लिए कहा है।

कुछ रिपोर्टों में भी बताया जा रहा है कि सैमसन को राजस्था न के दुबई एक्सकपो में स्पॉहन्सुर प्रतिबद्धताओं के चलते रोका गया है। आपको बता दें कि राजस्थान प्लेऑफ (अंतिम-4) में जगह बनाने में विफल रही, लेकिन बल्ले के साथ सैमसन की बढ़िया फॉर्म थी। सैमसन ने यूएई में आईपीएल-14 के दूसरे चरण में सात मैच में 207 रन बनाए हैं, जिनमें उनका टॉप स्कोर 82 रन रहा। उन्हें विकेटकीपर होने का अतिरिक्त फायदा भी है। इसके अलावा संजू सैमसन फील्ड पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।


विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम : मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भरोसा है कि उनकी टीम विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलिया पहला मैच 23 अक्टूबर को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा कि यूएई में परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होंगी लेकिन इसके बाद भी हम बेहतर करेंगे। हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना है जो किसी भी तरह टीम के लिए आदर्श नहीं रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को जब भी अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत होती है तो वह करती है।

उल्लेखनीय है कि वेड ने पिछले दिनों बांग्लादेश दौरे पर कंगारू टीम की कप्तानी की थी, जहां उन्हें पांच मैच की सीरीज में 1-4 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है। पांच बार वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने आज तक टी20 विश्व कप नहीं जीता है।