T20 WC : श्रीलंका सुपर-12 में पहुंचा, नीदरलैंड्स के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन्होंने लिया संन्यास

श्रीलंका ने शुक्रवार रात शारजाह में टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका ग्रुप ए के तीनों मैच जीतकर टॉप पोजिशन पर रहा। दूसरे स्थान पर नामीबिया, तीसरे पर आयरलैंड और चौथे पर नीदरलैंड्स रहा। श्रीलंका और नामीबिया ने सुपर-12 में जगह बना ली। ग्रुप बी से स्कॉटलैंड और बांग्लादेश सुपर-12 का टिकट कटाने में सफल रहे। नामीबिया और स्कॉटलैंड को भारत के ग्रुप में जगह मिली है। इसमें अन्य टीम पाकिस्तान, न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान हैं।

दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका व बांग्लादेश हैं। बहरहाल अब हम श्रीलंका और नीदरलैंड्स मैच पर नजर डालते हैं, जो दो घंटे के अंदर ही खत्म हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया और टीम 10 ओवर में 44 रन पर सिमट गई। वानिंदु हसारंगा ने तीन और महेश तीक्ष्णा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंका ने 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा 24 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे।


टी20 विश्व कप में दूसरी बार 50 से कम स्कोर पर आउट हुआ नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। टी20 विश्व कप के इतिहास में केवल दो ही बार कोई टीम 50 से कम रन के स्कोर पर सिमटी है। दोनों बार इस शर्मनाक हालत में पहुंचने वाली नीदरलैंड्स ही रही। 2014 में भी श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को विश्व कप के सबसे न्यूनतम 39 रन के स्कोर पर समेटा था। टी20 में तीसरा न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैंड (60 रन, वि. श्रीलंका, मार्च 2014), चौथा नीदरलैंड्स (68 रन, वि. वेस्टइंडीज, अप्रैल 2010) तथा पांचवां हॉन्गकॉन्ग (69 रन, वि. नेपाल, मार्च 2014) के नाम है। नीदरलैंड्स लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रहा था। उसने कुल मिलाकर चार बार विश्व कप में हिस्सा लिया है और तीन बार पहले राउंड में ही बाहर हो गया। 2014 में वह दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहा था।


दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने की संन्यास की घोषणा

टी20 विश्व कप के पहले ही चरण में बाहर हो चुके नीदरलैंड्स को अपने तीनों मैच में आयरलैंड, नामीबिया और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही नीदरलैंड्स के दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। डोशेट ने सितंबर की शुरुआत में ही यह कह दिया था कि वे विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डोशेट ने साल 2006 में डेब्यू किया था। वे रिकॉर्ड तीन बार आईसीसी एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने में सफल रहे। डोशेट साल 2011 से लेकर 2015 तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य रहे।

डोशेट ने 33 वनडे में 1541 और 22 टी20 में 533 रन बनाए। साथ ही 203 प्रथम श्रेणी मैच में 11298 रन बनाए और 214 विकेट झटके। 41 साल के डोशेट ने नीदरलैंड्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से हमने खत्म किया वो थोड़ा मुश्किल भरा रहा लेकिन एक बार फिर से विश्व कप का हिस्सा बनके अच्छा लगा। देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे लिए शान की बात रही है।