T20 WC : दक्षिण अफ्रीका की तीसरी जीत, युवी करेंगे मैदान पर वापसी! टाइमल मिल्स चोटिल

दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में बांग्लादेश को 39 गेंद पहले 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दे हैं। यह उसकी चार मैच में तीसरी जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी जीत हासिल की थी, जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब उसे अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड से खेलना है। इंग्लैंड ग्रुप में पहले और अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। बहरहाल मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने फील्डिंग चुनी।

उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए बांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर ही ढेर कर दिया। मैन ऑफ द मैच कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे ने 3-3, तबरेज शम्सी ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश के मेहदी हसन (27), विकेटकीपर लिटन दास (24) व शमीम हुसैन (11) ही दो अंकों में पहुंचे। कप्तान महमूदुल्ला 3, सौम्य सरकार व मुश्फिकुर रहीम 0-0 पर आउट हुए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। बावुमा ने सर्वाधिक नाबाद 31, रेसी वान डर डुसेन ने 22, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 16 रन की पारी खेली। तस्किन अहमद को दो विकेट मिले।


युवराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दिए वापसी के संकेत

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व दिग्गज हरफनमौला युवराज सिंह ने वापसी का इशारा देते हुए सभी को चौंका दिया है। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वर्ष 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई आक्रामक शतकीय पारी के वीडियो के साथ सोमवार रात इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वापसी का संकेत दिया। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वे किस टूर्नामेंट या टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। युवराज ने कटक (2017) में खेले गए इस मैच में 127 गेंद पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन बनाए थे। वनडे विश्व कप 2011 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तकदीर भगवान तय करते हैं।

मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा। इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। हमेशा हिमायत करते रहें। भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है। युवराज 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप में जीत के हीरो थे। युवराज ने 2019 में संन्यास का ऐलान किया था। युवी ने 304 वनडे में 8701, 40 टेस्ट में 1900 और 58 टी20 में 1177 रन बनाए हैं।


श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान घायल हुए टाइमल मिल्स

टी-20 विश्व कप में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने 26 रन से जीत दर्ज की। जीत के बावजूद इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शारजाह में खेले गए मैच में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स चोटिल (क्वाड्रिसेप्स इंजरी) हो गए हैं और वे विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। मिल्स की चोट की स्थिति स्पष्ट होने में 48 घंटे का समय लगने की संभावना है। मिल्स ने सिर्फ नौ गेंदे फेंकी थी, जिसके बाद उन्हें दाहिनी जांघ में जकड़न महसूस हुई और वे असहज होकर मैदान से बाहर चले गए। मिल्स ने विश्व कप में अब तक सात विकेट लिए हैं। अगर मिल्स बाहर हो जाते हैं तो स्टैंडबाई में मौजूद रीस टोपली उनकी जगह ले सकते हैं।