T20 WC : इंग्लैंड से जीतकर भी हारा दक्षिण अफ्रीका! जानें-क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान और डुसेन

यूएई में जारी टी20 विश्व कप में शनिवार रात सुपर 12 के ग्रुप 1 के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 5 में से 4 मैच जीतने से 8-8 अंक रहे। नेट रनरेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना ग्रुप 2 की टॉप टीम पाकिस्तान से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टक्कर न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान में से किसी एक से होगी। बहरहाल मैच पर नजर डालें तो इंग्लैंड के सामने 190 रन का लक्ष्य था और वह 8 विकेट पर 179 रन ही बना सका। अगर इंग्लैंड 131 रन से पहले रुक जाता तो ऑस्ट्रेलिया की कीमत पर दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल पक्का हो जाता।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 37 और डेविड मलान ने 33 रन बनाए। कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रैसी वॉन डेर डुसेन (नाबाद 94 रन) और एडेन मार्कराम (नाबाद 52 रन) ने तीसरे विकेट के लिए करीब 9 ओवर में 103 रन की नाबाद साझेदारी की। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 34 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया।


हमारे लिए टूर्नामेंट का अंत रहा खट्टा-मीठा : बावुमा

पोस्ट मैच सेरेमनी में कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि ये जीत अहम थी। हमारे लिए टूर्नामेंट का अंत खट्टा-मीठा रहा। हमने वह हासिल किया जो हम चाहते थे-हमने मैच जीता लेकिन बस इसे बहुत बड़े अंतर से नहीं जीत सके। टूर्नामेंट की शुरुआत में नेट रनरेट हमारे लिए कभी भी एक कारक नहीं था, हम सिर्फ गेम जीतना चाहते थे। आखिरी में इसकी भरपाई करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ। इससे युवा बहुत कुछ सीखेंगे। मुझे लगता है कि इससे हमें काफी अनुभव और आत्मविश्वास मिलेगा। यह हमें चीजों को आगे बढ़ाने के बारे में काफी जानकारी देगा। उल्लेखनीय है कि हमेशा मजबूत टीम मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कोई भी वनडे या टी20 विश्व कप नहीं जीता है। इसी कारण उन्हें चोकर्स कहा जाता है।


मुझे खुशी है कि हम ग्रुप में शीर्ष पर रहे : मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत के बाद कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। दक्षिण अफ्रीका ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। बाद में ओस ने भी प्रभाव डाला। ओपनर जेसन रॉय के चोटिल होने से लय गड़बड़ाई लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे खुशी है कि हम ग्रुप में शीर्ष पर रहे। मैं जानता हूं कि हमने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की। फाइनल्स का हम पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करेंगे।

नाबाद 94 रन की पारी खेलने वाले दाएं हाथ के अफ्रीकी बल्लेबाज डुसेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन वे टीम के बाहर होने से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल के लिहाज से यह जीत मायने नहीं रखती। हम जानते थे कि हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा। हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए। फिर भी हमने एक अच्छी टीम को हराया, जो कुछ हद तक संतोष प्रदान करता है।