T20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीकी टीम में प्लेसिस सहित इन 4 की अनदेखी, बांग्लादेशी टीम भी घोषित

ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होगा। साल 2016 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिए अपनी 15 टीम घोषित कर दी है। कप्तानी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली।

शानदार फॉर्म में चल रहे जानेमन मलान की अनदेखी की गई। स्पिनर केशव महाराज को शामिल किया गया है। टीम का पहला मैच सुपर 12 में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, फिर 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और 6 नवंबर को इंग्लैंड से है।


टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनजिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, वान डर डुसेन, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन।

रिजर्व खिलाड़ी :
जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुक्वायो, लिजाड विलियम्स।


महमूदुल्ला की कप्तानी में चुनौती पेश करेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने भी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान महमूदुल्ला रहेंगे। टीम में बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल नहीं हैं। तमीम ने नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। बांग्लादेश ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। बांग्लादेश पहला मैच पहले राउंड में ग्रुप बी में 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा। बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं जहां उसके साथ ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड हैं। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए उसे ग्रुप में टॉप 2 पर रहना होगा। टीम में रुबेल हुसैन, मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम को जगह नहीं मिली।

टीम : महमूदुल्ला (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन।
रिजर्व: रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब।