भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। उसने धांसू प्रदर्शन कर 1-0 की बढ़त भी बना ली है। नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 151 रन से जीत मिली। इस बीच इंग्लैंड में मौजूद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ औपचारिक बैठक की, जिसमें टी20 विश्व कप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि ‘हां, बीसीसीआई के अधिकारियों ने कोहली से मुलाकात की लेकिन उनके बीच बातचीत का ब्योरा देना उचित नहीं होगा। टी20 विश्व कप में बहुत कम समय बचा है तथा भारत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-14) से पहले लिमिटेड ओवर्स का कोई मैच नहीं खेलना है। इसलिए यह चर्चा काफी हद तक विश्व कप के लिए खाका तैयार करने से ही जुड़ी रही। भारत 14 सितंबर तक टेस्ट सीरीज खेलेगा और इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा।
गौतम गंभीर के हिसाब से ये 4 देश खेलेंगे सेमीफाइनल
बाएं हाथ
के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में
जगह बनाने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर
बातचीत करते हुए कहा कि विश्व कप में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और
वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। गंभीर के अनुसार ग्रुप 1 से
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, तो ग्रुप 2 से टीम इंडिया और कीवी टीम अंतिम चार
में जगह बना सकती है।
ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
जैसी मजबूत टीमें मौजूद हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन देखते हुए गंभीर ने
इंग्लैंड और इंडीज को अंतिम-4 में जगह बनाने लायक समझा है। गंभीर ने सभी
टीमों को अफगानिस्तान से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि
राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम को कोई भी हल्के में न ले। मोहम्मद नबी,
मुजीब उर रहमान और कप्तान राशिद खान ने दुनियाभर की टी20 लीग में अच्छा
प्रदर्शन किया है।
हमारी सबसे बड़ी मजबूती निरंतरता : मोर्गन
इंग्लैंड
के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम अच्छी लय हासिल कर रही है जिससे
उन्हें टी20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इंग्लैंड ने 2010
में विश्व कप जीता था जबकि पिछली बार वर्ष 2016 में खेले गए विश्व कप के
फाइनल में वह वेस्टइंडीज से हार गया था। मोर्गन ने कहा कि टीम पिछले दो
वर्षों में जिस तरह से खेल रही है, उसके लिए इसी लय में खेलते रहना
महत्वपूर्ण होगा।
मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी मजबूती निरंतरता
है जिससे हम पिछले 2 वर्षों से खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट
में खेल बड़ी तेजी से बदल सकता है और हमारे ग्रुप में काफी प्रतिभाशाली
टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा। मुझे
लगता है कि हम अच्छी लय हासिल कर रहे हैं और इसमें हमारे लिए सबसे अच्छी
चीज है कि हम लगातार बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं और सीख भी रहे हैं।