पाकिस्तान अपने होम ग्राउंड यूएई में धमाकेदार खेल के साथ टी20 विश्व कप में तगड़ी फॉर्म में दिख रहा है। उसने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने सबसे पहले भारत, इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। वह सेमीफाइनल के बेहद करीब है। मंगलवार को नामीबिया पर जीत मिलते ही उसका अंतिम-4 का टिकट कट जाएगा। पाकिस्तान के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक का मानना है कि भारत पर पहले ही मैच में शानदार जीत से उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की लय मिल गई।
मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जब टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी टीम के खिलाफ हो और आप वह मैच जीत जाएं तो ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा हो जाता है। हमें लय भी मिल गई। पहले मैच में हर टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लय हासिल करने के इरादे से ही उतरती है। खिलाड़ियों ने जिस तरह से दबाव का सामना किया है, वह काबिले तारीफ है। पाकिस्तान को यूं लगातार अच्छा प्रदर्शन करते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा है। यह टीम गेम है और इस मदद की जरूरत होती है। मलिक के पास 119 टी20 मैच का अनुभव है। वे भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति हैं।
आईपीएल को काफी ज्यादा महत्व देते हैं भारतीय खिलाड़ी : अकरम
खेल
के मैदान में प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। बढ़िया करने पर वाहवाही
मिलती है, तो बुरा खेल आलोचना दिलाता है। फिलहाल टीम इंडिया के साथ भी ऐसा
ही हो रहा है और उन्हें किसी न किसी कारण से निशाने पर लिया जा रहा है। अब
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय
टीम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल को काफी ज्यादा महत्व देते हैं और उन्हें लगता है कि आईपीएल ही उनके
लिए पर्याप्त है।
भारत ने आखिरी बार अपने सभी सीनियर प्लेयर्स के
साथ मार्च में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेली थी। अब हम नवंबर में हैं। इससे पता
चलता है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट को सीरियस नहीं ले रहे हैं। उनको लगता है
कि आईपीएल में खेलना ही सबकुछ है। आप लीग क्रिकेट काफी ज्यादा खेलते हैं।
जब आप लीग क्रिकेट खेलते हैं तो फिर विरोधी टीम में एक या दो ही बेहतरीन
गेंदबाज होते हैं जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको पांचों ही गेंदबाज काफी
जबरदस्त मिलेंगे।
जांच का विषय है अश्विन को नहीं खिलाया जाना : वेंगसरकर
टीम
इंडिया की हार से फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी आहत हैं। अब पूर्व
कप्तान दिलीप वेंगसरकर का बयान सामने आया है। वेंगसरकर ने कहा कि
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खराब फॉर्म से जूझती भारतीय टीम को मैंने इस
तरह कभी नहीं देखा। टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं थी और खिलाड़ी थके हुए लग
रहे थे। पता नहीं बायो-बबल की थकान थी या कुछ और मैंने लंबे समय से
खिलाड़ियों के ऐसे हाव-भाव नहीं देखे। यह बहुत खराब प्रदर्शन था। बल्लेबाजी
हो या गेंदबाजी। इस फॉर्मेट में पहली गेंद से ही अच्छा प्रदर्शन करना होता
है।
अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है। यह जांच का
विषय है। अश्विन हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 से अधिक
अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके है। वे सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही
नहीं चुना जा रहा। मेरी समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ
टेस्ट सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला। उन्हें चुना ही क्यों गया फिर। यह
मेरे लिए रहस्य है। आपको बता दें कि भारत ने शुरुआती दोनों मैच में अश्विन
के बजाय वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया है। वरुण कोई छाप नहीं छोड़ पाए।