‘न्यूजीलैंड के हारने पर खड़े होंगे सवाल’, वीरू ने इसलिए लिया इन 5 युवाओं का नाम, पंत ने दी तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि

टी20 विश्व कप में भारत को सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपना अंतिम मैच सोमवार (8 नवंबर) को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। हालांकि इससे पहले रविवार को न्यूजीलैंड भी अपना अंतिम मैच दोपहर 3.30 बजे से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड जीत गया तो भारत की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और भारत-नामीबिया मैच का कोई मतलब नहीं रहेगा। ऐसे में लाखों-करोड़ों फैंस दुआ कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड हारकर विश्व कप से बाहर हो जाए। इस ग्रुप से पाकिस्तान पहले ही अब तक अपने चारों मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

इस बीच पाकिस्तान के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर खुदा ना खास्ता न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता है, तो बहुत सारे सवाल खड़े हो जाएंगे। यह मैं आपको पहले ही चेता रहा हूं। मुझे डर है कि टॉप ट्रेडिंग एक और चीज शुरू हो जाएगी, खैर मैं कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहता। लेकिन, पाकिस्तानी लोगों में न्यूजीलैंड को लेकर भावनाएं काफी ज्यादा हैं। मैं समझता हूं कि न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है जो अफगानिस्तान को हरा सकती है। अगर वह अच्छा न खेले तो यह समस्या बन सकती है।

सोशल मीडिया को कोई रोक नहीं सकता, कोई कुछ कह नहीं सकता। हिंदुस्तान के आने से इस टूर्नामेंट में जान आ गई है। एक बार फिर शायद भारत-पाक का मुकाबला हो सकता है, जो पूरी दुनिया देखना चाहती है। मैं भी भारत-पाक का फाइनल देखना चाहता हूं। यह क्रिकेटर्स, युवाओं और दोनों देशों के लिए अच्छा होगा। अगर हिंदुस्तान बाहर होता है तो यह उनके लिए दिल तोड़ने वाला होगा। अच्छा खेले, लेकिन लेट खेले। देखें आगे क्या होता है।

वीरेंद्र सहवाग ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कहा...

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन पांच युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनको अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए अभी से तैयार किया जाना चाहिए। फेसबुक पर अपने शो 'वीरूगीरी' पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल और शायद अगले विश्व कप में रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी होंगे। इन खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए और इनको मौका मिलना चाहिए क्योंकि यह भविष्य हैं।

तो, बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है ताकि यह प्लेयर्स घरेलू टी20 सीरीज में खेल सकें और अनुभव हासिल करके खुद को अगले विश्व कप के लिए तैयार कर पाएं। आपको बता दें कि ईशान और सूर्यकुमार यूएई में जारी विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, पर उन्हें अब तक दमखम दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला है। अय्यर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में हैं। भारत को इस विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है और कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।


मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद निधन

भारत को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 71 साल के थे। क्रिकेट सितारों ने तारक के निधन पर शोक जताया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ट्वीट किया कि मेरे गुरु, कोच, प्रेरक, मेरे सबसे बड़े आलोचक और सबसे बड़े प्रशंसक। आपने अपने बेटे की तरह मेरा ख्याल रखा, मैं स्तब्ध हूं। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना। तारक सर, आपकी आत्मा को शांति मिले।

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उस्ताद जी तारक सिन्हा उन दुर्लभ कोच में से एक थे जिन्होंने भारत को एक दर्जन से अधिक टेस्ट क्रिकेटर दिए। पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि उस्ताद जी ने बिना किसी संस्थागत मदद के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को कोचिंग दी। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने लिखा कि मेरे और सोनेट क्लब से जुड़े सभी के लिए दुखद दिन क्योंकि आज हमने अपने उस्ताद जी को खो दिया।